भाजपा से निष्कासित नेता की रैली पर कटा बवाल, पथराव के बाद पुलिस वैन में पेट्रोल बम से हमला, मची अफरातफरी
भाजपा से निष्कासित नेता की रैली पर कटा बवाल! Petrol Bomb Attack on Police van While Ex BJP Leader Pritam Singh Lodhi Rally
भिंडः Petrol Bomb Attack on Police जिले में भाजपा से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की रैली में जमकर बवाल हुआ। रूट डायवर्ट कराने को लेकर रैली में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, साथ ही पुलिस वैन में पेट्रोल बम फोड़ दिया। इस घटना में देहात टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। दो पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बवाल के बीच लोधी समाज के लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
Petrol Bomb Attack on Police दरअसल, ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हुई एफआई को वापस लेने समेत 14 सूत्रीय मांगों को लेकर लोधी समाज रैली निकाल रहा था। लेकिन चंबल में बाढ़ के हालात को देखते हुए रैली को जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इसके बाद भी रैली निकली जिसे पुलिस ने रोक दिया। इस पर विवाद बढ़ गया…घटना के बाद पुलिस ने बवाल मचाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।

Facebook



