LIVE NOW
PM Modi in Ujjain LIVE : उज्जैन में जनसभा को संबोधित कर रहे पीएम मोदी , कहा- महाकाल लोक में लौकिक कुछ भी नहीं.. सबकुछ अलौकिक है

PM Modi in Ujjain : उज्जैन पहुंचे पीएम मोदी, महाकाल कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण : PM Modi Visit in Ujjain for inaugurate Mahakal Corridor

  •  
  • Publish Date - October 11, 2022 / 05:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

उज्जैनः भारत के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा महाकाल की नगरी में बने महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी उज्जैन पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के गर्भगृह में पहुंचकर पूजन किया। इसके बाद पीएम मोदी अब महाकाल मंदिर से बाहर निकलकर महाकाल कॉरिडोर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नंदी द्वार पर पहुंचकर महाकाल लोक का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने रिमोट से रक्षासूत्र से बनाए गए शिवलिंग का पर्दा हटाया। गौरतलब है कि इस परियोजना का उद्देश्य पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण एवं बहाली पर विशेष बल देना है। पूरी परियोजना की कुल लागत लगभग 850 करोड़ रुपये है। बता दें कि महाकाल मंदिर और पूरे महाकाल लोक को फूलों से सजाया गया है। वहीं पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महाकाल लोक लोकार्पण से जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहिए IBC24 के साथ…

 

The liveblog has ended.