PM Modi Visit in MP: कल मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का करेंगे भ्रमण

PM Modi Visit in MP: कल मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का करेंगे भ्रमण

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 07:45 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 07:45 PM IST

PM Modi Visit in MP | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रधानमंत्री मोदी का आनंदपुर धाम दौरा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से।
  • आनंदपुर ट्रस्ट का चैरिटेबल अस्पताल 600 मरीजों के इलाज की सुविधा प्रदान करता है।
  • आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षा केंद्रों में 1215 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

भोपाल: PM Modi Visit in MP प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। उनका यह दौरा भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को बढ़ावा देने की उनकी प्रतिबद्धता के तहत हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे, साथ ही आनंदपुर धाम स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण भी करेंगे।

Read More: Monalisa Hot Pic: स्विमिंग पूल के किनारे हॉटनेस का तड़का लगाती दिखी मोनालिसा 

PM Modi Visit in MP आनंदपुर धाम एक आध्यात्मिक स्थल है, जो 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां आधुनिक गौशाला भी संचालित है, जिसमें 500 से अधिक गायें हैं। इसके साथ ही, आनंदपुर ट्रस्ट कृषि कार्य भी कर रहा है, जो स्थानीय विकास में योगदान दे रहा है।

Read More: Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में 12 हजार से ज्यादा पदों पर निकलेगी भर्ती, राज्य सरकार ने की घोषणा, जानें कब से शुरू होगी प्रक्रिया 

आनंदपुर ट्रस्ट का एक और प्रमुख पहलू इसका चैरिटेबल अस्पताल है, जो ग्राम सुखपुर में 1977 से संचालित हो रहा है। इस अस्पताल में 125 बिस्तरों की सुविधा है और यहां प्रतिदिन लगभग 600 मरीजों का इलाज किया जाता है। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है, जिसमें एमडी फिजिशियन, डेंटल स्पेशलिस्ट, जनरल सर्जन, आर्थोपेडिक सर्जन, कार्डियोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट और नेत्र सर्जन शामिल हैं। इसके अलावा, ट्रस्ट द्वारा विभिन्न विशेष स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते हैं।

Read More: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू, 287 अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर 

आनंदपुर ट्रस्ट शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दे रहा है। ट्रस्ट के अंतर्गत आनंद प्राथमिक विद्यालय, आनंद माध्यमिक विद्यालय और आनंद मिडिल स्कूल संचालित हैं, जिनमें 62 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं और 1215 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

Read More: NBCC Share Price: सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, एनबीसीसी इंडिया के स्टॉक में 4.85% की जबरदस्त तेजी – NSE: NBCC, BSE: 534309 

आनंदपुर ट्रस्ट के अन्य प्रमुख सत्संग केंद्र देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं, जैसे पुणे (महाराष्ट्र), जम्मू, मुम्बई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक), गोंडा (उ.प्र.), दिल्ली और राजस्थान। मध्यप्रदेश में भी इसके सत्संग केंद्र हैं, जो शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर में स्थित हैं। आनंदपुर ट्रस्ट और इसके आश्रमों में प्रमुख पर्व जैसे वैशाखी, गुरु पूर्णिमा, दीपावली, मकर संकांति और परमहंस जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी कब और कहां जाएंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम जाएंगे, जहां वह गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

आनंदपुर धाम का प्रमुख आकर्षण क्या है?

आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें एक आधुनिक गौशाला, अस्पताल, और स्कूल जैसी सुविधाएं हैं।

आनंदपुर ट्रस्ट किस प्रकार की सेवाएं प्रदान करता है?

आनंदपुर ट्रस्ट स्वास्थ्य, शिक्षा और कृषि में योगदान देता है। यह चैरिटेबल अस्पताल और विभिन्न स्कूलों के माध्यम से सेवाएं प्रदान करता है।