PM Modi Visit at Bhopal | Photo Credit: MPDPR
भोपाल: PM Modi Visit at Bhopal पीएम मोदी 31 मई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम और महिला सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
PM Modi Visit at Bhopal इस कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को राजधानी स्थित समत्व भवन में एक अहम बैठक ली। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम ने तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित विभागों को समयबद्ध और व्यवस्थित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के मौके पर 19 से 31 मई तक मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे। 19 मई को इंदौर में उनके जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की जाएगी। वहीं 31 मई को भोपाल में एक बड़ा आयोजन होगा। जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।