महाकाल कॉरिडोर, सियासत..सवाल..होड़! लोकार्पण से पहले कॉरिडोर पर श्रेय लेने की मची होड़

महाकाल कॉरिडोर, सियासत..सवाल..होड़! PM Modi will visit Ujjain on October 11 for inauguration of Mahakal Corridor

  •  
  • Publish Date - September 21, 2022 / 11:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

(रिपोर्टः नवीन कुमार सिंह) भोपालः PM Modi will visit Ujjain महाकल कॉरिडोर बनकर तैयार है। इसकी भव्यता और दिव्यता को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकापर्ण करने के लिए 11अक्टूबर को मध्य प्रदेश आ भी रहे हैं। लेकिन उसके पहले हमारे मध्य प्रदेश में हो ये रहा है कि महाकाल कॉरिडोर किसने शुरू किया या किसकी वजह से बन कर तैयार हुआ? यानी श्रेय लेने की होड़ मची हुई हैं। क्या इसका असर आने वाले विधानसभा चुनावों में भी पड़ेगा? क्या हिन्दू वोटों के मैनेज करने के लिए ये हो रहा है क्योंकि सियासत में आजकल इसी को लेकर बहस हो रही है।

Read more : Sarkari naukari 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली है बंपर भर्ती, मिल रही है मोटी सैलरी, जल्द करें आवेदन

PM Modi will visit Ujjain भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बाद अब उज्जैन में बाबा महाकाल का भव्य कॉरिडोर बनकर तैयार है। जिसका लोकार्ण करने स्वयं पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस महाकाल कॉरिडोर को लेकर बीजेपी की नीयत पर सवाल कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह बीजेपी ने काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरोडर पर वोट जुगाड़े थे। ठीक वैसे ही बीजेपी उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के जरिए हिंदू वोटों का मैनेजमेंट करने की कोशिश मे है। कांग्रेस का ये भी दावा है कि 2019 में कमलनाथ सरकार ने महांकाल कॉरिडोर के लिए 300 करोड़ और ओंकारेश्वर मंदिर के लिए 156 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था। तय समय में काम पूरा हो इसके लिए तीन मंत्रियों की समिति भी बनाई थी। जाहिर है बीजेपी की सरकार में अब ये प्रोजेक्ट 300 करोड़ से बढ़कर 791 करोड़ का हो गया है। लिहाजा सियासी बवाल मचना भी तय है।

Read more : दवा विक्रेता हत्या : एनआईए ने आरोपी को अदालत परिसर से गिरफ्तार किया

दरअसल यूपी चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अब बीजेपी की नज़रें एमपी के 2023 विधानसभा चुनावों पर हैं। जिसमें बीजेपी के अंदर बाबा महाकाल के आशीर्वाद के जरिए एमपी के किले को एक बार फिर फतह करने की उम्मीद जगी है। बीजेपी ने महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण दिया है। जाहिर है बीजेपी अब बाबा महाकाल से आशीर्वाद की भी उम्मीद करने लगी है।

Read more : पुतिन ने की आरक्षित जवानों की आंशिक तैनाती की घोषणा

कांग्रेस मोदी के दौरे के पहले महाकाल कॉरिडोर को लेकर माहौल बनाने की कोशिश मे है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो दमदारी से कांग्रेस सरकार के महाकाल कॉरिडोर के काम का बखान आम आदमी के बीच करे। वहीं बीजेपी ये दावा कर रही है कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर से चार गुना बड़ा कॉरिडोर शिवराज सरकार ने उज्जैन में बनाया है। कॉरिडोर बनकर तैयार है। साथ ही कॉरिडोर को लेकर श्रेय लेने की होड़ तैयार है।