Indore News: 24 किन्नरों के जहर पीने के बाद मचा हंगामा, किन्नर सपना गुरू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

Indore News: 24 किन्नरों के जहर पीने के बाद मचा हंगामा, किन्नर सपना गुरू को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन अभी भी फरार

Indore News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहरीला पदार्थ खाया
  • ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए गए
  • सपना गुरु को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेजा

इंदौर: Indore News इंदौर में किन्नरों के द्वारा किये गए हंगामे के बाद अब पुलिस ने अब अपनी जांच तेज कर दी है। आपको बता दें कि यहां एक साथ 24 किन्नारों ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद शहर में जमकर हंगामा देखने को मिला। किन्नरों ने कुछ यूटूबर और किन्नरो के एक गुट पर ब्लेकमेलिंग जैसे आरोप लगाए थे। इंदौर के नंदलालपुरा में रहने वाले सभी किन्नरों का अब मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

Indore News इंदौर में किन्नरों के जहर पीने के मामले में पुलिस ने दूसरे गुट की किन्नर सपना गुरू काे हिरासत में लिया था। पुलिस ने सपना को जेल भेजा दिया है। इसके साथ ही उसके साथी राजा हाशमी, यूटूबर अक्षय कुमायू और पंकज जैन को पुलिस तलाश रही है। इनके घर पर भी पुलिस के द्वारा छापे मारे गए है। किन्नरों का विवाद सामने आने के बाद देशभर से किन्नरों के अलग अलग गुरुओं के बयान भी सामने आये है। इंदौर में हुई घटना का पूरे देश में किन्नरों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। वही पुलिस के द्वारा मामले में फरार आरोपियों के रिश्तेदारों पर भी नज़र रखी जा रही है।

इन्हें भी पढ़े:-

Bihar Election Congress Candidates: पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले नौशाद खान को कांग्रेस ने दिया विधायकी का टिकट.. अब विरोध होने पर लिया यह बड़ा फैसला..

PM Kisan Yojana: 2-2 हजार की आस लगाए बैठे किसान, दिवाली से पहले आएगी खुशखबरी या बढ़ेगा इंतजार? 

इंदौर में किन्नरों के जहर पीने की घटना कब हुई?

यह घटना हाल ही में इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में हुई, जब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया।

किन्नरों ने जहर क्यों खाया?

किन्नरों ने आरोप लगाया कि कुछ यूट्यूबर और दूसरे गुट के किन्नर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने किन्नर सपना गुरु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी तीन आरोपी — राजा हाशमी, अक्षय कुमायू और पंकज जैन — की तलाश जारी है।