दुष्कर्म के आरोपी को सजा दिलाने पुलिस ने खोदी कब्र, नवजात बच्चे के DNA से होगी दरिंदे की पहचान

accused of rape : जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए कब्र में दफन एक नवजात के

दुष्कर्म के आरोपी को सजा दिलाने पुलिस ने खोदी कब्र, नवजात बच्चे के DNA से होगी दरिंदे की पहचान

accused of rape

Modified Date: February 6, 2023 / 05:29 pm IST
Published Date: February 6, 2023 5:29 pm IST

रीवा: accused of rape : जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए कब्र में दफन एक नवजात के शव को बाहर निकलवाया है। अब यही मृत नवजात बच्चा आरोपी को उसके किए की सजा दिलाने में पुलिस के लिए मददगार साबित होगा। दरअसल बीते वर्ष गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता जब गर्भवती हुई तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता ने नवजात बच्चे को जन्म दिया। बाद में उपचार के दौरान बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय पेश कर उसे जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : भारत के इस राज्य में शुरू हुई एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर फैक्ट्री, PM मोदी ने किया उद्घाटन

बीते साल हुई थी दुष्कर्म की वारदात

accused of rape :  बता दें कि शादी का झांसा देकर आरोपी करता रहा युवती का शारीरिक शोषण मामला गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां पर रहने वाली एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी। बीते कुछ वर्ष पूर्व आरोपी प्रभाकर कुशवाहा शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करता रहा। युवती जब गर्भवती हुई तो उसने युवक से शादी करने के लिए कहा लेकिन युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया। बीते अगस्त माह में पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी जब परिजनों को दी तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पीड़िता शिकायत पर गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर न्यायालय में पेश करते हुए उसे जेल भेज दिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : तुर्की में एक के बाद एक भूकंप के झटके, इस बार कहारनमारास प्रांत बना केंद्र, 7.6 रही तीव्रता

जन्म के तुरंत बाद हुई थी बच्चे की मौत

accused of rape :  इस दौरान बीते अगस्त माह 2022 में पीड़िता गर्भवती हुई और उसने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया। जन्म देने के बाद बच्चे की हालत नाजुक थी जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई और बच्चे को कब्र में दफन कर दिया गया। इसके बाद पुलिस की टीम अब पीड़िता को न्याय दिलाने और आरोपी को सजा दिलाने के लिए सबूतों को जुटा रही है। पुख्ता सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने उस नवजात की कब्र को खुदवाया है जिसके बाद अब नवजात के शव का पोटमार्टम करके उसका DNA परीक्षण करवाया जाएगा, जिससे नवजात के पितृत्त्व और मातृत्व का पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Turkey Earthquake: पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख, तुर्की की मदद के लिए भेजेंगे NDRF और मेडिकल टीमें 

पुलिस ने कब्र से निकलवाया बच्चे का शव

accused of rape :  अब आरोपी को सजा दिलाने पुलिस ने खुदवाई बच्चे की कब्र रविवार की शाम पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकलने की कवायद शुरू की और एसडीएम के निर्देश पर तसीलदार के समझ गोविंदगढ़ पुलिस की टीम ने नवजात शिशु के शव को कब्र खोदकर उसे बाहर निकलवाया. पुलिस की टीम ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया. मृत नवजात बच्चे का DNA सेंपल लिया जाएगा जिससे नवजात के मातृत्त्व और पितृत्व का पता लगाया जाएगा और यही साक्ष्य पुलिस न्यायालय में पेश करेगी जिससे आरोपी का जुर्म साबित हो सके और न्यायालय से उसे कड़ी सजा मिले सके।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: शादी करूंगा कहकर करता रहा दुष्कर्म, भर गया मन तो गायब हो गया युवक

एडिशनल एसपी ने कही ये बात

accused of rape :  इस मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया की गोविंदगढ़ स्थित रहने वाले प्रभाकर कुशवाहा नाम के युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया। बीते अगस्त 2022 में पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया था। इस दौरान आरोपी पीड़िता को छोड़कर अस्पताल से चला गया। जन्म के बाद बच्चे की हालत नाजुक थी जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बच्चे की मौत के बाद पीड़िता के परिजनों ने उसको दफनाया था।

यह भी पढ़ें : “मुस्लिम माँ की संपत्ति पर हिन्दू बेटे-बेटियों का नहीं कोई अधिकार”, इस राज्य के हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

accused of rape :  पीड़िता ने काफी प्रयास किया लेकिन आरोपी नही माना। बाद में नवम्बर 2022 को पीड़िता विवश होकर परिजनों के साथ गोविंदगढ़ थाना पहुंची जहां पर उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के किलाफ बलात्कार का मुकदमा कायम किया और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्र से बाहर निकलवाया है जिससे उसका DNA टेस्ट करवाकर उसे आरोपी के खिलाफ न्यालाय के समक्ष सबूत के तौर प्रस्तुत किया जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.