Bhopal Crime News: ईरानी डेरा में पुलिस ने दी दबिश, ऐसा काम करते दिखे महिला और पुरुष, 10 महिलाओं सहित 22 पुरुषों को लिया हिरासत में

Bhopal Crime News: भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के कुख्यात ईरानी डेरे पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की।

Bhopal Crime News: ईरानी डेरा में पुलिस ने दी दबिश, ऐसा काम करते दिखे महिला और पुरुष, 10 महिलाओं सहित 22 पुरुषों को लिया हिरासत में

Bhopal Crime News.Image Credit: IBC24 X Handle


Reported By: Vivek Pataiya,
Modified Date: December 29, 2025 / 11:08 am IST
Published Date: December 29, 2025 11:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • भोपाल के ईरानी डेरे पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की।
  • 400 से अधिक पुलिस जवानों ने ईरानी डेरा में दी दबिश।
  • तड़के हुई पुलिस की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Bhopal Crime News: भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र के कुख्यात ईरानी डेरे पर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। देशभर के वारंटियों और अपराधियों के पनाहगाह बने इस डेरे को 400 से अधिक पुलिस जवानों ने चारों ओर से घेर लिया। दरअसल, पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि, ईरानी डेरे में देश के अलग-अलग राज्यों के फरार आरोपी छिपे हुए हैं। इसी इनपुट के आधार पर कुख्यात अपराधी राजू उर्फ ईरानी की तलाश में पुलिस ने तड़के करीब 4 बजे एक साथ कई घरों में छानबीन शुरू की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दबिश के वक्त महिलाओं और डेरे में रह रहे लोगों ने पुलिस बल से अभद्रता, झूमा-झटकी और बलवा किया। महिला पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। बलवा और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने मौके से 10 महिलाओं सहित 22 पुरुषों को हिरासत में लिया।

पुलिस को मिला महंगी बाइक और मोबाइल का जखीरा

Bhopal Crime News:  पुलिस को इस दौरान फर्जी नंबर प्लेट,महंगी बाइक, मोबाइल का जखीरा मिला। 21 दोपहिया वाहन,51 मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट,फर्जी माई आईडी और एक नकली पिस्तौल बरामद की। पुलिस के मुताबिक इन संसाधनों का इस्तेमाल अपराध और ठगी के लिए करते थे। ईरानी डेरे के युवक भोपाल सहित आसपास के जिलों में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी कभी नकली पुलिसकर्मी बनकर ठगी, तो कभी मोबाइल और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह गिरोह भोपाल से बाहर जाकर वारदातें करता और फिर लौट आता था। दिल्ली में हाल ही में ईरानी डेरे से जुड़े दो बदमाशों का एनकाउंटर भी हो चुका है,जिससे इस गैंग की आपराधिक पृष्ठभूमि और गंभीर हो जाती है।

इन आरोपियों की तलाश में पहुंची थी टीम

Bhopal Crime News: पुलिस की टीम बेमेतरा (छत्तीसगढ़) में पुलिस पर हमले के आरोपी नोबार ईरानी, शकीला,कुबरा ईरानी, राबू ईरानी, फिजा ईरानी,नाजी ईरानी, तरू ईरानी, शबाना ईरानी, नूरी ईरानी, नीतू ईरानी, कोपता ईरानी,समा ईरानी,मेहमूद ईरानी,रिजवान ईरानी,मुख्तार ईरानी और बिथिया ईरानी,साथ ही स्थायी वारंटी शाकिब अली उर्फ भूरा, मीसम अली, शब्बीर अली और तालिब अली की तलाश में ईरानी डेरा पहुंची थी। तड़के 3 बजे फरार वारंटी शाबिर अली उर्फ भूरा, मीसम अली, शब्बीर अली और तालिब अली पुलिस को मिले, इन्हें हिरासत में लेते ही डेरे में विरोध शुरू हो गया।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:- 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.