Bhopal News: सात फेरे से पहले ही मंडप से फरार हुआ दूल्हा, कहानी सुनकर उड़े दुल्हन के होश, अब भोपाल में भी तलाश रही पुलिस
Mahadev Betting APP: सात फेरे से पहले ही मंडप से फरार हुआ दूल्हा, कहानी सुनकर उड़े दुल्हन के होश, अब भोपाल में भी तलाश रही पुलिस
Mahadev Betting APP | Photo Credit: IBC24
- शादी के दौरान आरोपी ने ईडी को चकमा देकर भागा
- Rapid Travels भोपाल पर एक साल पहले भी हो चुकी है छापेमारी
- आरोपी के रिश्तेदारों और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है ईडी
भोपाल: Mahadev Betting APP महादेव बैटिंग एप मामले को लेकर ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी सौरभ आहूजा तलाशी करने के लिए अब भोपाल पहुंच गई है और ईडी की टीम Rapid Travels के बाहर डेरा जमाए हुए है।
Mahadev Betting APP दरअसल, आरोपी सौरभ आहूजा राजस्थान के जयपुर के फाइव स्टार होटल में शादी कर रहा था। तभी पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो ईडी की टीम ने यहां छापेमारी। जैसे ही इस बात की भनक दूल्हे को लगी और वह ईडी को चकमा देकर फरार हो गया। वहीं दूसरी ओर जब इस बात की जानकारी दुल्हन पक्ष को लगा तो सब हैरान हो गए।
दूल्हे के फरार होने के बाद इधर भोपाल में भी ईटी की टीम ने आरोपी सौरभ आहूजा की तलाश कर रही है। सौरभ आहूजा के कई ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। भोपाल पुलिस भी उसके पुराने कनेक्शन खंगालने में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि सौरभ ने महादेव सट्टा एप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर की शादी में मेहमानों के लिए पूरा प्लेन बुक करवाया था, इसी कनेक्शन के बाद से ईडी की नजर उस पर टिकी हुई है। इससे पहले भी ED की टीम रैपिड ट्रेवल्स में छापा मार चुकी है।

Facebook



