Actor Harish Pangan passed away
जबलपुरः Police solved the murder of a girl मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने चौधरी मोहल्ला पाटन में हुई युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के पति से मृतका के अवैध संबंध थे। इसी के चलते महिला ने युवती को मौत के घाट उतार दिया था। बहरहाल पाटन पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Police solved the murder of a girl मामले का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि मृतिका प्रीति बर्मन के आरोपी महिला के पति से अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर आरोपी महिला ने कई बार दोनों पक्षों को समझाने की भी कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो 23 मई को आरोपी महिला ने मृतका प्रीति बर्मन का पीछा किया और जब वह अपने काम से पाटन पहुंची। तभी रास्ते में मौका पाकर आरोपी महिला ने गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और उसका मोबाइल नाले में फेंक दिया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी महिला तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।