Face To Face Madhya Pradesh: दुश्मन के दोस्त का.. MP में क्या काम? तुर्किए के बहाने सियासी जंग, ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या मध्यप्रदेश में हो रही है अवसरवादी सियासत?

दुश्मन के दोस्त का.. MP में क्या काम? तुर्किए के बहाने सियासी जंग,Political war on the pretext of Turkey, after Operation Sindoor, is opportunistic politics happening in Madhya Pradesh?

Edited By :  
Modified Date: May 22, 2025 / 12:12 AM IST
,
Published Date: May 22, 2025 12:00 am IST

भोपालः Face To Face Madhya Pradesh: भारत पाक के बीच फिलहाल सब शांत पर है, लेकिन देश के अंदर इसे लेकर सियासत गर्म है। मध्यप्रदेश में तुर्किए की कंपनी को दिए ठेके को लेकर विरोध हो रहा है। विपक्ष तुरंत ठेका रद्द करने की मांग कर रहा है। प्रदर्शन भी कर रहा है। इधर विधायक आरिफ मसूद शाह के बयान वाले मुद्दे पर पत्र पॉलिटिक्स करते दिख रहे हैं। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनियाभर में बात करने जा रहे भारतीय सांसदों के डेलिगेशन को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने खत लिखा है। मसूद ने खत में कहा है कि कर्नल सोफिया के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? ये जवाब लेकर सांसद जाए, क्योंकि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सांसदों से ये पूछा जा सकता है कि रुलिंग पार्टी के एक मंत्री ने आपत्तिजनक बयान दिया, उस पर बीजेपी ने क्या एक्शन लिया है?

Read More : DR Varunesh Dubey Viral Video: घर पर Porn वीडियो बनाता था डॉक्टर पति.. खुद को बताता था ट्रांसजेंडर, बीवी ने पुलिस के सामने खोला कच्चा चिट्ठा

Face To Face Madhya Pradesh: ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनियाभर में बात करने जा रहे भारतीय सांसदों के डेलिगेशन को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने खत लिखा है। मसूद ने खत में कहा है कि कर्नल सोफिया के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई? ये जवाब लेकर सांसद जाए, क्योंकि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर सांसदों से ये पूछा जा सकता है कि रुलिंग पार्टी के एक मंत्री ने आपत्तिजनक बयान दिया, उस पर बीजेपी ने क्या एक्शन लिया है? इस पूरे मामले को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। भारत-पाकिस्तान के सैन्य टकराव के दौरान तुर्किए को पाकिस्तान की मदद करना अब भारी पड़ रहा है। पूरे देश से तुर्कियों के खिलाफ आर्थिक रिश्ते को खत्म करने की वकालत हो रही है। तुर्किए से हर तरह के लेनदेन को बैन करने की मांग अब तेज होने लगी है। मध्य प्रदेश में भी अब यह आवाज बुलंद हो रही है। मध्य प्रदेश के मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तुर्किए की कंपनी को मेट्रो परियोजना में 186 करोड़ का ठेका दिया है। अब इस ठेके का इसलिए विरोध हो रहा है, क्योंकि तुर्किए ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए हथियार दिए थे।

Read More : CG Ki Baat: लाल हिंसा पर घातक प्रहार..फिर क्यों सियासी रार? क्या नक्सली मददगारों पर शिकंजा कसने की तैयारी हो गई? देखिए पूरी रिपोर्ट

मेट्रो प्रोजेक्ट में तुर्किए की कंपनी आसिस गार्ड के पास इंदौर भोपाल मेट्रो के टिकट कलेक्शन का ठेका है। नगरी प्रशासन मंत्री ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यह लिखा है कि हमारे लिए राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। यानी विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी यही चाहता है कि तुर्किए की कंपनी के साथ सारे अनुबंध खत्म कर देने चाहिए। अब सवाल यह है कि जब विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष भी तुर्किए को सबक सिखाने की ठानी है तो मध्य प्रदेश में 186 करोड़ का मेट्रो का ठेका क्या अब रद्द किया जाएगा?

मध्यप्रदेश में तुर्किए की किस कंपनी को ठेका मिला है?

तुर्किए की कंपनी आसिस गार्ड को इंदौर और भोपाल मेट्रो में टिकट कलेक्शन सिस्टम का 186 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

तुर्किए के खिलाफ विरोध क्यों हो रहा है?

तुर्किए ने हाल ही में पाकिस्तान को भारत विरोधी हथियार मुहैया कराए, जिससे देश में तुर्किए के साथ सभी प्रकार के आर्थिक संबंधों को तोड़ने की मांग उठ रही है।

क्या मध्यप्रदेश सरकार ठेका रद्द करेगी?

विपक्ष और भाजपा के कुछ मंत्री ठेका रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

आरिफ मसूद के पत्र में क्या लिखा गया है?

आरिफ मसूद ने सांसदों के डेलिगेशन को पत्र लिखकर पूछा है कि मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर क्या कार्रवाई हुई, ताकि वे विदेश में जवाब दे सकें।

ऑपरेशन सिंदूर का इससे क्या संबंध है?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद राष्ट्रवाद की भावना तेज हुई है, जिससे तुर्किए के खिलाफ आक्रोश और ठेके के विरोध को बल मिला है।