(रिपोर्टः विवेक पटैया) भोपालः पॉलिटिक्स में आरोप-वार-पलटवार नये नहीं हैं लेकिन मध्यप्रदेश की सियासत में इन दिनों पोस्टर पॉलिटिक्स लौटती दिख रही है जो अक्सर चुनावी दौर में प्रचार या तंज कसने के लिए लगाए जाते हैं। दरअसल, 19 अप्रैल से राज्य में फिर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना शुरू होने जा रही है। जिसे लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसता हुआ पोस्टर लगाया है। कांग्रेस ने इसे काउंटर भी किया लेकिन मुद्दे पर भाजपा-कांग्रेस में बहस का नया मोर्चा अब भी खुला हुआ है। बड़ा सवाल ये कि इस तीर्थदर्शन योजना से क्या वाकई किसी की सियासी यात्रा सफल होगी?
Read more : केंद्र Vs राज्य सरकार.. फंड पर जारी तकरार! जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि पर फिर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर
मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 19 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसे लेकर बीजेपी की तरफ से प्रदेश में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं। ऐसा ही एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘तीर्थ दर्शन यात्रा जिन्होंने बंद कराई थी, वो भी जा सकते हैं।
Read more : खरगोन हिंसा में प्रभावित परिवारों की दी जाएगी आर्थिक सहायता, गृह विभाग ने जारी किया बजट
बीजेपी विधायक के पोस्टर पर आरोप-प्रत्यारोप की सियासत भी तेज हो गई नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस और कमलनाथ सरकार पर तीर्थ दर्शन योजना बंद करने का आरोप मढ़ा तो कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने जवाब दिया कि कमलनाथ सरकार में तीर्थ दर्शन योजना कभी बंद नहीं हुई बल्कि ज्यादा ट्रेनें चलाई थी।
Read more : CM भूपेश बघेल की घोषणा पर हुआ अमल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के गठन के लिए राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित
वैसे ये पहला मौका नहीं है। जब किसी योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हों। दोनों सियासी दल एक दूसरे पर जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाते रहे हैं। बहरहाल आरोप-प्रत्यारोप के बीच 19 अप्रैल को भोपाल से काशी के लिए पहला जत्था रवाना होगा। जिसे रानी कमलापति स्टेशन से सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।