पहली के बाद अब दूसरी बेटी के जन्म पर मिलेगी राशि, राज्य सरकार का बड़ा फैसला, इस योजना का मिलेगा लाभ

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2.0 अब दूसरी बिटिया के जन्म होने पर मिलेगा ज्यादा पैसा, महिलाओं के लिए मामा ने खोला कुबेर का खज़ाना

  •  
  • Publish Date - January 6, 2023 / 03:45 PM IST,
    Updated On - January 6, 2023 / 03:47 PM IST

Here the bride has to give birth to a child before marriage

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2.0: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नए स्वरूप को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब किसी परिवार में यदि दूसरी बेटी का जन्म होगा, तो उसे 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। योजना को लेकर कैबिनेट की बैठक के बाद इसे मंजूरी मिली। प्रदेश के गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत अब दूसरी बिटिया के जन्म होने पर राशि दी जाएगी।

दूसरी लड़की पैदा होने पर मिलेगा लाभ

Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana 2.0: प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहले प्रथम प्रसव वाली पात्र गर्भवती और धात्री माता को 5 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान था। कैबिनेट ने योजना के नवीन दिशा-निर्देशों में प्रथम प्रसव पर 5 हजार रुपये के साथ द्वितीय प्रसव पर लड़की का जन्म होने पर महिला को 6 हजार रुपये दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बैठक में मिशन शक्ति के ‘सामर्थ्य’ घटक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2.0 प्रदेश के सभी जिलों में परिवर्तित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित करने की स्वीकृति दी गई है।

ये भी पढ़ें- शीतलहर के बीच बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार, तेजी से गिरेगा तापमान, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें