Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी आज विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा, MP के 18 लाख से ज्यादा छात्रों और शिक्षकों ने कराया पंजीयन

प्रधानमंत्री मोदी आज विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा, Prime Minister Modi will discuss exams with students today

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री मोदी आज विद्यार्थियों से करेंगे परीक्षा पे चर्चा, MP के 18 लाख से ज्यादा छात्रों और शिक्षकों ने कराया पंजीयन

PM Modi Visit Bageshwar Dham Today | Source : File Photo

Modified Date: February 10, 2025 / 07:41 am IST
Published Date: February 10, 2025 7:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • विद्यार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
  • MP के 18 लाख से ज्यादा छात्र और शिक्षक होंगे शामिल

भोपाल : Pariksha Pe Charcha 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे देश के विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर वर्ष परीक्षा के तनाव को दूर करने के लिए विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। इस वर्ष यह कार्यक्रम सोमवार 10 फरवरी को नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश से 18 लाख 27 हजार विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपना पंजीयन कराया है।

Read More : Prayagraj Mahakumbh 2025 : आज महाकुंभ जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू.. त्रिवेणी संगम में लगाएंगी पवित्र डुबकी, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Pariksha Pe Charcha 2025 बता दें कि कार्यक्रम का संचार माध्यमों पर सीधा प्रसारण किया जायेगा। दूरदर्शन, डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी इंडिया एवं ऑल इंडिया रेडियो के सभी चैनल, पीएमओ वेबसाइट, mygov.in, यूट्यूब, एमओई, फेसबुक लाइव, स्वयंप्रभा चैनल एमओई, दीक्षा चैनल एमओई से भी कार्यक्रम का प्रसारण होगा। कार्यकम का प्रसारण अन्य निजी चैनल भी करेगें। कार्यक्रम को ऑनलाइन देखे जाने के लिये यूट्यूब लिंक https://www.youtube.com/watch?v=G5UhdwmEEls भी जारी की गई है। कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं शिक्षक तथा अभिभावक उक्त लिंक के माध्यम से सहभागिता कर सकेंगे।

 ⁠

Read More : Ladli Behna Yojana Installment: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, खाते में आज पैसे भेजेगी सरकार, इन योजनाओं की भी राशि जारी करेंगे सीएम डॉ. मोहन यादव 

स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह सहित अधिकारी भी होंगे शामिल

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल और स्कूल शिक्षा विभाग में अन्य वरिष्ठ अधिकारी राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय से विद्यार्थियों के साथ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। आयुक्त लोक शिक्षण मती शिल्पा गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद और सभी जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों में हाई और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विद्यार्थियों की लाइव प्रसारण में सहभागिता होगी। स्कूलों में टीवी प्रसारण के अलावा, इंटरनेट एक्सेस डिवाइस (कंप्यूटर लैपटॉप/मोबाइल इत्यादि) पर भी कार्यक्रम देखने की सुविधा दी जा रही है। प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में जहां टीवी देखने की व्यवस्था संभव नहीं होगी, वहां रेडियो/ट्रांजिस्टर की व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। समस्त जि़ला कलेक्टर्स एवं मैदानी अधिकारियों को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण में विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकों की सामूहिक रूप से सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। इस कार्यक्रम का पहला संस्करण वर्ष 2018 में हुआ था। इस वर्ष इस कार्यक्रम का आठवाँ संस्करण है।

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।