Schools Association will soon get rte; भोपाल : लंबे समय से RTE के भुगतान की मांग कर रहे निजी स्कूल्स एसोसिएशन के आंदोलन आखिरकार रंग लाया। आज राज्य शिक्षा केन्द्र ने 22 जिलों के निजी स्कूलों की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए आदेश जारी कर दिए है। यह आदेश शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए जारी किया गया है..जिला कलेक्टर्स को जारी आदेश के मुताबिक इन 22 जिलों के लिए 116 करोड़ तीस लाख अड़सठ हजार 436 रूपए की राशि का आवंटन किया गया है।
यह भी पढ़े : PoK a part of India: पीओके बना भारत का हिस्सा ! रूस ने निभाई दोस्ती, नक्शा देख बौखला उठेंगे चीन-पाकिस्तान
Schools Association will soon get rte: जिसका भुगतान 20 अक्टूबर तक किया जाना है। बाकी के बचे जिलों के लिए भी जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। बता दें कि प्रदेश के निजी स्कूल्स एसोसिएशन लंबे समय से शैक्षणिक सत्र 2020-21 और 2021-22 के RTE के भुगतान की मांग स्कूल शिक्षा विभाग से कर रहे थे और बीते मंगलवार को ही सोसाइटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स के बैनर तले 30 हजार से ज्यादा स्कूल्स बंद रहे थे और एसोसिएशन ने विभाग को चेतावनी दी थी कि यदि दीपावली से पहले राशि का भुगतान नहीं किया गया तो कड़े कदम उठाएं जा सकते है।