MP News : कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड का एमपी में विरोध प्रदर्शन, सभी जूनियर डॉक्टर कल करेंगे काली पट्टी बांधकर काम

MP News : कोलकाता की डॉक्टर हत्याकांड का एमपी में विरोध प्रदर्शन, सभी जूनियर डॉक्टर कल करेंगे काली पट्टी बांधकर काम |

MP News : कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड का एमपी में विरोध प्रदर्शन, सभी जूनियर डॉक्टर कल करेंगे काली पट्टी बांधकर काम

Sukma Naxal News

Modified Date: August 11, 2024 / 11:56 pm IST
Published Date: August 11, 2024 11:56 pm IST

भोपाल। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई घटना की वजह से देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तो वहीं 12 अगस्त को इसकी हवा एमपी में भी देखने को मिलेगी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में हुई घटना का मध्यप्रदेश में भी विरोध होगा। प्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टर 12 अगस्त को काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। इतना ही नहीं प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

read more : Israel-Hamas War Latest Update : गाजा में स्कूल पर इजराइली हमला..! 100 से ज्यादा लोगों की मौत, कई शवों के ​हुए टुकड़े-टुकड़े, ईरान ने जारी की चेतावनी 

जानें क्या है पूरा मामला

आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थीं। यह घटना कोलकाता शहर के लालबाजार में घटी है जो एक भीड़-भाड़ वाला इलाका है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर गुरुवार को अस्पताल में रात की ड्यूटी कर रही थीं। रात 12 बजे के बाद उन्होंने दोस्तों के साथ डिनर भी किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला।

 ⁠

शुक्रवार सुबह उस वक्त मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया जब चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में डॉक्टर का शव बरामद हुआ। घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया गया।

पोस्टमॉर्टम की शुरुआती रिपोर्ट से पता चला है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जूनियर महिला डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था और गद्दे पर खून के धब्बे मिले। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर था। गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए। होठ, गर्दन, पेट, बाएं टखने और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान थे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years