Printing Press of Railways :
Railways took this big decision in view of Pitru Paksha: भोपाल। रेलवे द्वारा लिया बड़ा फैसला, रेल प्रशासन ने पितृपक्ष में गया पिंड दान और तर्पण करने जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त प्रतीक्षा सूची को क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया स्पेशल ट्रेन में 14 एवं 19 सितंबर को दो स्लीपर कोच रानी कमलापति स्टेशन से बढ़ाए जाएंगे। जिससे करीब 120 से अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी। यह दो कोच बढ़ने के बाद स्लीपर कैटेगिरी में कुल 10 कोच हो जाएंगे। इससे गया जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। यात्रियों की श्रद्धा को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े: Ambikapur : Gahira Guru Vishwavidyalaya में आधी सीट खाली | Date बढ़ाने के बावजूद नहीं मिल रहे छात्र