ऐनेमीस अ हेड! करते-करते परवान चढ़ा प्यार, घर से भागकर रचाई शादी, जानें अजब प्रेम की गजब कहानी

A young man fell in love with a girl while playing PUBG: ऐनेमीस अ हेड! करते-करते परवान चढ़ा प्यार, घर से भागकर रचाई शादी, जानें अजब प्रेम की गजब कहानी

ऐनेमीस अ हेड! करते-करते परवान चढ़ा प्यार, घर से भागकर रचाई शादी, जानें अजब प्रेम की गजब कहानी

A young man fell in love with a girl while playing PUBG

Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: August 26, 2022 11:56 am IST

A young man fell in love with a girl while playing PUBG: रायसेन। आपने आजतक ऑनलाइन गेम को लेकर ब्लैकमेलिंग, घर छोड़ना, अपने ही परिजनों के पैसे उड़ा देना और खुदकुशी कर लेना जैसे तमाम मामले जरूर देखे होंगे लेकिन ये कभी नहीं सुना होगा कि ऑनलाइन गेम खेलते खेलते किसी को प्यार हो गया। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया है। जिसमें रायसेन के एक युवक को उत्तराखंड के नैनीताल की एक युवती से ऑनलाइन गेम पब्जी खेलते-खेलते प्यार हो गया और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- फेसबुकिया प्यार! ऑनलाइन डेटिंग करना पड़ा भारी, लड़की के ब्रेकअप करने पर सिरफिरे आशिक ने की ये हरकत

घर से भाग रचाई शादी

A young man fell in love with a girl while playing PUBG: प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दो साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली। प्रेम कहानी का खुलासा तो तब हुआ जब युवती के परिवार वालों ने नैनीताल के थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद नैनीताल की पुलिस अब जब रायसेन युवती को लेने पहुंची तो यहां युवती ने रायसेन से वापस जाने से मना कर दिया। युवती ने कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- समलैंगिक संबंध बनाना पड़ा भारी, एक ही व्यक्ति को हुआ कोरोना, मंकीपॉक्स और एचआइवी संक्रमण

युवती ने घर वापस जाने से किया मना

A young man fell in love with a girl while playing PUBG: नैनीताल पुलिस जब रायसेन पहुंची तो यहां स्थानीय पुलिस की मदद से रायसेन के वार्ड 11 में रहने वाले योगेश और शीतल को थाने में बुलाया। दोनों के बयान लिए गए। इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों को समझाइश दी। नैनीताल की पुलिस युवती को अपने साथ ले जाना चाहती थी, लेकिन शीतल ने जाने से मना कर दिया। उसने कहा, वह बालिग हैं और उसने अपनी इच्छा से योगेश से शादी की है। उस पर किसी का कोई दबाव नहीं है। इस बात पर नैनीताल पुलिस राजी हो गई और युवती को लिए बिना ही नैनीताल उत्तराखंड वापस लौट गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...