Reported By: Santosh Malviya
,Live-In Partner Murder | Image Source | IBC24
रायसेन: Live-In Partner Murder: जिले के मंडीदीप क्षेत्र के सतलापुर थाना अंतर्गत हुई महिला की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। रायसेन पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया।
Live-In Partner Murder: यह वारदात 8 अप्रैल को तब सामने आई जब मंडीदीप के अशोक परमार के मकान में रहने वाले किराएदारों के कमरे से तेज दुर्गंध आने पर मकान मालिक ने सतलापुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का ताला तोड़ा, तो अंदर एक महिला की खून से सनी और हाथ-पैर बंधी हुई सड़ी-गली लाश मिली। शव की पहचान हरियाणा निवासी किरण के रूप में हुई।
Live-In Partner Murder: जांच में सामने आया कि किरण अपने साथी कृष्णा शर्मा के साथ उस मकान में लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि पिछले 4-5 दिनों से कमरे का दरवाजा बंद था और किसी भी प्रकार की हलचल नहीं दिख रही थी।
Live-In Partner Murder: पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी कृष्णा शर्मा को 5 अप्रैल को इलाके से भागते हुए देखा गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार किए जाने के बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि 4 अप्रैल को शराब के नशे में उसका किरण से विवाद हुआ था जिसके बाद गुस्से में आकर उसने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
Read More : Satna Road Accident News: एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी को टक्कर
Live-In Partner Murder: पुलिस ने आरोपी कृष्णा शर्मा को गिरफ्तार कर आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। वहीं, महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली थी, बल्कि समाज में घरेलू हिंसा और लिव-इन रिलेशनशिप्स के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को भी उजागर करती है।