Reported By: Santosh Malviya
,MP Board Exam 2025 | Image Source | IBC24
रायसेन : MP Board Exam 2025: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उदयपुरा स्थित सीएम राइज स्कूल में बोर्ड परीक्षा के दौरान एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। सोमवार 10 मार्च को 10वीं कक्षा की एक छात्रा गणित का पेपर देने स्कूल पहुंची थी। परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षिका मनीषा रघुवंशी को छात्रा के पास नकल होने का संदेह हुआ।
MP Board Exam 2025: संदेह के बाद शिक्षिका ने भरी क्लास में छात्रा को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया। इस घटना से छात्रा और कक्षा के अन्य विद्यार्थी गहरे मानसिक आघात में आ गए। घटना क्लासरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया की शिक्षिका ने जानबूझकर उस पर नकल का आरोप लगाया। मनीषा रघुवंशी ने पूरी कक्षा के सामने उसे मारा और कपड़े उतरवाने पर मजबूर किया।
MP Board Exam 2025: जब छात्रा ने विरोध किया तो उसे परीक्षा कक्ष से बाहर निकाल दिया गया। घबराहट में छात्रा स्कूल परिसर में गिर गई जिससे उसके हाथों में चोटें आईं। पिता के अनुरोध पर छात्रा को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दिया गया लेकिन समय निकल जाने के कारण उसका गणित का पेपर सही तरीके से नहीं हो सका।पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाने और रायसेन में जनसुनवाई में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।