Raisen Child Rape: फरार सलमान पर 30,000 इनाम घोषित! 6 साल की बच्ची के साथ किया दरिंदगी, शहर में मचा बवाल, पुलिस 20 टीमों के साथ कर रही है तलाश
Raisen Child Rape: फरार सलमान पर 30,000 इनाम घोषित! 6 साल की बच्ची के साथ किया दरिंदगी, शहर में मचा बवाल, पुलिस 20 टीमों के साथ कर रही है तलाश
Raisen Child Rape/Image Sourec: IBC24
- रायसेन में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म मामला
- आरोपी सलमान अभी पुलिस की पकड़ से दूर
- हिंसक प्रदर्शन और नगर बंद जारी
रायसेन: Raisen Child Rape: 6 वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म केस ने रायसेन पुलिस के लिए सिरदर्द बना दिया है, क्योंकि आरोपी सलमान अभी भी पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है। इस बीच हिंदूवादी संगठन रोज़ाना नगर बंद और जाम लगा रहे हैं। आज बरेली में बंद रहा और सकल हिन्दू समाज ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
आरोपी सलमान अभी पुलिस की पकड़ से दूर (Madhya Pradesh crime news)
कल गोहरगंज में सकल हिन्दू समाज बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है। बरेली में बंद के दौरान छोटी-बड़ी सभी दुकानें बंद रहीं और सैकड़ों की संख्या में हिन्दू समाज एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुँचा। आरोपी सलमान को पकड़ने के लिए डीआईजी नर्मदापुरम प्रशांत खरे ने खुद कमान संभाल ली है। वे रायसेन पुलिस के साथ डटे हुए हैं। डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया कि पुलिस का 300 का बल आरोपी को पकड़ने में लगाया गया है। पुलिस की 20 टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए छापा मार रही हैं। आईजी की तरफ से 30,000 का इनाम घोषित किया गया है।
हिंदूवादी संगठनों ने नगर बंद और जाम लगाया (Salman accused Raisen)
Raisen Child Rape: अपराधी की पहचान के लिए पंपलेट भी लगाए गए हैं। डीआईजी प्रशांत खरे ने बताया कि गोहरगंज के आसपास जंगलों में आरोपी देखा गया है, जिसके लिए पुलिस की टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है। प्रयास किया जा रहा है कि अपराधी जल्द से जल्द पकड़ में आए। निश्चित रूप से बहुत जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
यह भी पढ़ें
- बारात आई, रस्में पूरी… पर सात फेरे से पहले दूल्हे ने की ये बड़ी डिमांड, मंडप में मचा हड़कंप, फिर दुल्हन का फैसला सुन सब दंग, जानिए क्या हुआ?
- अब घर से काम करेंगे सरकारी कर्मचारी, बीजेपी सरकार का बड़ा फैसला, बस इतने ही लोग आएंगे ऑफिस, आदेश जारी
- शादी करना है? तो ये नियम जान लें! नो DJ, नो फास्ट फूड, नो गिफ्ट्स… फिजूलखर्ची पर लगेगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, नया फरमान जारी

Facebook



