राजस्थान में पीटीआई भर्ती घोटाले मामले में मप्र के विश्वविद्यालय में पुलिस की छापेमारी
राजस्थान में पीटीआई भर्ती घोटाले मामले में मप्र के विश्वविद्यालय में पुलिस की छापेमारी
सीहोर (मप्र), 22 जनवरी (भाषा) राजस्थान में ‘फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पीटीआई)’ की भर्ती परीक्षाओं में फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने के मामले में इस (पड़ोसी) राज्य की पुलिस ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 35 किलोमीटर दूर सत्य साई विश्वविद्यालय में छापा मारकर दस्तावेजों की जांच की। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)’ की टीम बुधवार को पुराने इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर पचामा गांव में स्थित विश्वविद्यालय पहुंची और मामले की जांच शुरु की जो दूसरे दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही।
अधिकारी ने बताया कि यह मामला राजस्थान में 2020 की पीटीआई भर्ती में शामिल 67 अभ्यर्थियों की डिग्रियों से जुड़ा है।
उनके मुताबिक अभ्यर्थियों ने जिन डिग्रियों के आधार पर नौकरी हासिल की वे फर्जी थीं और इन प्रमाणपत्रों का स्रोत सत्य साई विश्वविद्यालय है।
एसओजी की अगुवाई कर रहे राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मेश्राम ने संवाददाताओं को बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा डिग्रियां पुरानी तारीख में तैयार की गई, जिन्हें पीटीआई भर्ती में उपयोग किया गया।
उन्होंने कहा कि ‘बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड)’ का अंकपत्र पुरानी तारीख में बनाया गया और विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों के मिलान में खामियां पाई गईं।
उन्होंने यह भी बताया कि राजस्थान सरकार ने विश्वविद्यालय प्रशासन से कई बार रिकॉर्ड मांगे, लेकिन उपलब्ध नहीं कराए गए।
मेश्राम ने बताया कि इसी संदेह के आधार पर एसओजी ने छापेमारी की है।
विश्वविद्यालय के के कुलगुरु मुकेश तिवारी और कर्मचारी अंकित जोशी ने बताया कि कुछ विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच के लिए राजस्थान से पुलिस की टीम आई है एवं वह जांच कर रही है।
भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार
राजकुमार


Facebook


