Rajgarh News: महिला ने पीया जहर, भतीजा हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा! अतिक्रमण हटाने के दौरान हंगामा, अस्पताल में भर्ती

महिला ने पीया जहर, भतीजा हाईटेंशन लाइन पर चढ़ा...Rajgarh News: Woman drank poison, nephew climbed on high tension line! Ruckus during

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 05:11 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 05:11 PM IST

Rajgarh News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया,
  • कार्रवाई नहीं रुकी तो बनेसिंह की पत्नी अनारबाई ने जहर पी लिया,
  • उनका भतीजा रामचरण 33 केवी बिजली के खंभे पर चढ़ गया,

राजगढ़: राजगढ़ के जीरापुर तहसील के काशीखेड़ी गांव में सोमवार सुबह अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। तहसीलदार आर.पी. सिंह गौड़ और टीआई प्रदीप गोलियां पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे।

Read More : Bhilai Firing Incident: छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट! व्यापारिक विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

टीम मानसिंह, बनेसिंह और कमल दांगी के कथित अतिक्रमण वाले मकानों को हटाने 3-4 जेसीबी मशीनें लेकर आई थी। प्रभावित परिवार ने पहले विनती की। जब कार्रवाई नहीं रुकी तो बनेसिंह की पत्नी अनारबाई (55) ने जहर पी लिया। साथ ही उनका भतीजा रामचरण 33 केवी बिजली के खंभे पर चढ़ गया।

Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला

लाइन बंद करवाकर युवक को खंभे से नीचे उतारा प्रशासन ने तुरंत बिजली कंपनी से लाइन बंद करवाई। युवक को नीचे उतारा गया। अनारबाई को पहले जीरापुर अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

"काशीखेड़ी अतिक्रमण मामला" में कौन-कौन शामिल थे?

इस मामले में तहसीलदार आर.पी. सिंह गौड़, टीआई प्रदीप गोलियां और स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। जिनके मकानों पर कार्रवाई की गई, वे मानसिंह, बनेसिंह और कमल दांगी थे।

"काशीखेड़ी अतिक्रमण मामला" में विरोध क्यों हुआ?

ग्रामीणों ने अपने घरों को अतिक्रमण बताकर तोड़े जाने का विरोध किया। बनेसिंह की पत्नी अनारबाई ने जहर खा लिया और उनका भतीजा बिजली के खंभे पर चढ़ गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

"काशीखेड़ी अतिक्रमण मामला" में प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

प्रशासन ने बिजली कंपनी से लाइन बंद करवाई, युवक को खंभे से नीचे उतारा और अनारबाई को तत्काल अस्पताल भेजा गया।

क्या "काशीखेड़ी अतिक्रमण मामला" में घायल महिला की हालत गंभीर है?

अनारबाई को पहले जीरापुर अस्पताल और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिससे उनकी हालत गंभीर मानी जा सकती है।

"काशीखेड़ी अतिक्रमण मामला" से संबंधित कार्रवाई क्या कानूनी थी?

प्रशासनिक टीम सरकारी आदेश और दस्तावेजों के आधार पर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन विरोध और आत्महत्या की कोशिश से मामला संवेदनशील बन गया है।