Team caught tax evasion of lakhs
Team caught tax evasion of lakhs: विदिशा। दिवाली के सीजन में पटाखों का मार्केट जोरों पर है। पटाखा व्यापारियों के लेनदेन की जानकारी के लिए स्टेट जीएसटी की टीम ने विदिशा में छापेमार कार्रवाई की। यह टैक्स छापामारी विदिशा के गंज बासौदा के पटाखा व्यवसायी के संस्थान में चल रही है। कार्रवाई के दौरान दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। छापेमारी में अब तक 34 लाख 89 हजार नगद जमा कराए गए हैं।
Team caught tax evasion of lakhs: पटाखा संस्थान में विदिशा और भोपाल टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई। पटाखा व्यापारियों के मुनाफे और टैक्स को जानने के लिए स्टेट जीएसटी ने दुकानों पर अचानक छापा मारा। इससे पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीमों ने दुकान पर पहुंच कर सारे रिकॉर्ड चेक किए। इस दौरान दुकानों में रखा माल और उनकी बिलिंग पर दिए टैक्स का लेखा-जोखा देखा जा रहा है।