पटाखा संस्थान पर चली ताबड़तोड़ छापेमारी, टीम ने पकड़ी लाखों की टैक्स चोरी, व्यापारियों में मचा हड़कंप

पटाखा संस्थान पर चली ताबड़तोड़ छापेमारी, टीम ने पकड़ी लाखों की टैक्स चोरी, व्यापारियों में मचा हड़कंप Rapid raids on cracker institute

  •  
  • Publish Date - October 14, 2022 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

Team caught tax evasion of lakhs

Team caught tax evasion of lakhs: विदिशा। दिवाली के सीजन में पटाखों का मार्केट जोरों पर है। पटाखा व्यापारियों के लेनदेन की जानकारी के लिए स्टेट जीएसटी की टीम ने विदिशा में छापेमार कार्रवाई की। यह टैक्स छापामारी ​विदिशा के गंज बासौदा के पटाखा व्यवसायी के संस्थान में चल रही है। कार्रवाई के दौरान दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। छापेमारी में अब तक 34 लाख 89 हजार नगद जमा कराए गए हैं।

Read more: Maruti Suzuki S-Presso S-CNG 2022: लॉन्च हुई मारुति की ये दमदार कार, पावरफुल इंजन के साथ बेहतर फीचर्स भी… जानें कीमत और माइलेज

Team caught tax evasion of lakhs: पटाखा संस्थान में विदिशा और भोपाल टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई। पटाखा व्यापारियों के मुनाफे और टैक्स को जानने के लिए स्टेट जीएसटी ने दुकानों पर अचानक छापा मारा। इससे पटाखा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीमों ने दुकान पर पहुंच कर सारे रिकॉर्ड चेक किए। इस दौरान दुकानों में रखा माल और उनकी बिलिंग पर दिए टैक्स का लेखा-जोखा देखा जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें