Rare species of tortoise found in AC coach of Amarkantak Express
Rare species of tortoise found in AC coach of Amarkantak Express : कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर जैसे ही अमरकंटक एक्सप्रेस पहुंची उनके ऐसी कोच में एक दुर्लब प्रजाति का कछुआ मिला जिसे आर.पी.एफ पुलिस ने पकड़ वन वा कटनी जिले की वन विभाग की टीम को सूचना दी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम आर पी एफ थाने पहुंच कछुए को अपने कब्जे में ले लिया है।
Rare species of tortoise found in AC coach of Amarkantak Express : वन विभाग के डीएफओ ने बताया की ट्रेन क्रमांक 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस में देररात यात्रियों ने आरपीएफ पुलिस के कंट्रोल को सूचना दी की एसी कोच में एक दुर्लब प्रजाति का कछुआ विचरण कर रहा है जिससे कुछ यात्री डर रहे है कंट्रोल की सूचना पर आर पी एफ स्टाफ मौके पर पहुंचा और कछुए को अपने कब्जे में लेकर वन विभाग को सूचना दी गई।
जानकारी के मुताबिक कछुआ की प्रजाति अधिकांश दक्षिण क्षेत्र के तटीय इलाकों में पाई जाती है वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो कछुए की तस्करी के एंगल में भी जांच की जा रही और यह कछुए की कीमत इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से बहुत ज्यादा है बताई जा रही है बहरहाल पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुट गई है और कछुए को वन विभाग के हवाले कर दिया है।