IAS Santosh Verma: ‘IAS का मुंह काला करने वाले को 51000 का इनाम’, ​बेटियों पर विवादित बयान को लेकर घिरे ये अधिकारी, भड़के सनातनी सेना ने किया ये ऐलान

IAS Santosh Verma: 'IAS का मुंह काला करने वाले को 51000 का इनाम', ​बेटियों पर विवादित बयान को लेकर घिरे ये अधिकारी, भड़के सनातनी सेना ने किया ये ऐलान

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 04:20 PM IST

IAS Santosh Verma

HIGHLIGHTS
  • IAS संतोष वर्मा के विवादित बयान पर राष्ट्रीय सनातन सेना ने आंदोलन की घोषणा की
  • भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा, मुंह काला करने वाले को ₹51,000 इनाम मिलेगा
  • वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि बयान को गलत अर्थ में फैलाया गया है और माफी मांगी

भोपाल: IAS Santosh Verma IAS संतोष वर्मा के द्वारा दिए गए विवाद बयान के बाद अब बवाल मचा हुआ है। राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने अब उनके खिलाफ अंदोलन खोल दिया है। साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान भी किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल ने कहा कि जो भी IAS संतोष वर्मा का मुंह काला करेगा उसे 51000 इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने संतोष वर्मा को आतंकवादी भी कहा है और उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है।

IAS Santosh Verma क्या है पूरा मामला

दरअसल, मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति अधिकारी कर्मचारी संघ का रविवार, 23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में प्रांतीय सम्मेलन हुआ। इस वार्षिक प्रांतीय सम्मेलन में सरकारी विभागों से मूलभूत समस्याओं को खत्म कर आरक्षित वर्ग को एकजुट करने का ऐलान किया गया। सम्मेलन में सरकारी विभागों में अधिकारी और कर्मचारियों के प्रमोशन में आरक्षण का मुद्दा भी उठा। जिसमें IAS संतोष वर्मा को अजाक्स का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया।

जिसके बाद आईएएस संतोष वर्मा ने आरक्षण को लेकर की ब्राम्हणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि ‘मैं तब तक यह बात नहीं मानूंगा कि एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए, जब तक कि मेरे बेटे को कोई ब्राह्रमण अपनी बेटी दान न कर दें, या उससे उसका संबंध न बना ले। केवल आर्थिक आधार की बात है तो। जब तक रोटी-बेटी का व्यवहार नहीं होता, तब तक समाज के पिछड़ेपन के कारण आरक्षण की पात्रता मिलती रहेगी।’

बयान के बाद दी सफाई

विवादित बयान के बाद वर्मा ने सफाई दी उन्होंने कहा कि भाषण 27 मिनट का था, लेकिन 2 सेकेंड की क्लिप चलाकर मेरे बयान को गलत अर्थ में फैलाया गया है। अगर किसी की भावना आहत हुई है, तो माफी चाहता हूँ।

IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान क्या था?

उन्होंने आरक्षण को लेकर ब्राम्हणों पर टिप्पणी की थी, जिसमें "रोटी-बेटी का व्यवहार" का उल्लेख किया।

अजाक्स सम्मेलन कब और कहाँ हुआ?

23 नवंबर 2025 को भोपाल के अंबेडकर पार्क में।

राष्ट्रीय सनातन सेना ने क्या ऐलान किया है?

आंदोलन की घोषणा की और कहा कि जो वर्मा का मुंह काला करेगा उसे ₹51,000 इनाम मिलेगा।