तेज रफ्तार दो स्कूली वाहनों में जोरदार टक्कर, हादसे में 8 छात्राएं घायल

accident of school vehicles in 8 girl students injured मध्यप्रदेश के रतलाम से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - July 25, 2023 / 12:43 PM IST,
    Updated On - July 25, 2023 / 12:55 PM IST

Ahmedabad road accident

accident of school vehicles in 8 girl students injured : रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जावरा में स्कूल के बच्चों से भरी एक पिकअप वाहन को एक स्कूल बस ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में आठ छात्राएं घायल हो गई। सभी को जावरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार जारी है। घटना सुबह करीब सवा दस बजे की है। ग्राम बोरदा से जावरा के मॉडल स्कूल में पढ़ने आने वाली छात्राओं को लेकर एक पिकअप वाहन सर्किट हाउस रोड पर से गुजर रही थी तभी सामने से आ रही त्रिमुर्ति स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। टक्कर में पीकअप में बैठी स्कूल की छात्राएं घायल हो गई।

Read more: ‘229 करोड़ रुपए के गोबर घोटाले का बैलेंस किसके पास है?’, पूर्व मंत्री ने CM से मांगा जवाब 

घटना स्थल पर जमा हुए लोगो ने छात्राओं को निकाल कर इलाज के लिए जावरा हॉस्पिटल पहुचाया। घटना में आठ छात्राओं को चोटें आई है। सभी को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। घायल छात्राओं में .कविता पिता जगदीश माली उम्र 14 वर्ष , रानी पिता गोपाल प्रजापत उम्र 15, सलोनी माली पिता बालू माली उम्र 14, तनुश्री माली पिता विनोद माली उम्र 15 वर्ष, नहरी मेव पिता इस्माइल खा उम्र 15, आकाश माली पिता रमेश उम्र 15,रवि प्रजापत पिता शांतिलाल उम्र 15 साल, कशिश पिता वीरेंद्र सिंह उम्र 12 साल सभी निवासी बोरदा ओर पिकअप ड्राइवर विरेंद्र सिंह पिता भारत सिंह उम्र 23 साल निवासी कुमाहरीपुरा जावरा है।

Read more: ‘मैं नहीं जाऊंगी ट्यूशन, टीचर करते हैं गंदी हरकत…’, नाबालिग छात्रा ने रोते-रोते परिजनों को बताई आपबीती 

accident of school vehicles in 8 girl students injured : घटना के बाद मौके से पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर थाने खड़ा करवा दिया। स्कूल बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहला हादसा बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम कानवा छावनी के पास कार पलटने से हुआ, जिसमें कार में सवार 21 वर्षीय नीतेश कटारा की मौत हो गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें