Kamleshwar Dodiar: खुद को गरीब बताने वाले विधायक ने बताई वायरल तस्वीर के पीछे की हकीकत, पुलिस ने दर्ज किया था मामला
Kamleshwar Dodiar Viral Photo कमलेश्वर डोडियार ने आज अपने वायरल हो रहे एयरपोर्ट के फोटो और दर्ज पुलिस प्रकरण की हकीकत बताई
Kamleshwar Dodoyal Viral Photo
Kamleshwar Dodiar Viral Photo: रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की आदिवासी बाहुल्य सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी से विधायक बने कमलेश्वर डोडियार ने कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ कर जीत हासिल की। कमलेश्वर का जीवन काफी संघर्ष मय रहा , कमलेश्वर बेहद गरीब परिवार से आते हैं। रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आज अपने वायरल हो रहे एयरपोर्ट के फोटो और दर्ज पुलिस प्रकरण की हकीकत बताई।
Kamleshwar Dodiar Viral Photo: उन्होंने कहा की मैं गरीब हूं। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के कारण मेरी हर कोई मदद करता रहता है। फिर मैं आदिवासी समाज से हूं, आदिवासी समाज में नोतरा प्रथा है। जिसमे मदद के लिए समाज के लोग आगे आते है और राशि देकर मदद करते है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज है। एक रेप का मामला दर्ज हुआ। जिस लड़की ने दर्ज कराया था उससे मेरी सगाई हुई थी लड़की का परिवार कांग्रेसी था। कांग्रेस के लोगों ने ही मिलकर मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था।
रतलाम से विनोद वाधवा की रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें- Women Health Apps: हर महिला के फोन में होना चाहिए ये ऐप्स, आपकी सेहत और जीवन बनाएगा आसान
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: थम गया बारिश का दौर, दस्तक देने जा रही कड़ाके की ठंड, यहां जानें मौसम का हाल

Facebook



