Manohar Lal Dhakad Video Highway: 8 लेन वीडियो कांड से मचा बवाल! एक शख्स की गलती, पूरे समाज की बदनामी, धाकड़ समाज ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

8 लेन वीडियो कांड से मचा बवाल! एक शख्स की गलती...Manohar Lal Dhakad Video Highway: 8 lane video scandal causes uproar! One person's mistake

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 02:58 PM IST

Manohar Lal Dhakad Video Highway | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रतलाम- 8 लेन मनोहर लाल धाकड़ वायरल वीडियो मामला,
  • धाकड़ समाज को लेकर हो रहे दुष्प्रचार पर नाराजगी,
  • धाकड़ समाज ने DIG को सौंपा ज्ञापन, दुष्प्रचार पर संज्ञान लेने की मांग,

रतलाम: Manohar Lal Dhakad Video Highway:  हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐटलेन वीडियो मामले को लेकर अब रतलाम जिले का धाकड़ समाज आक्रोशित है। समाज के प्रतिनिधियों ने सोमवार को डीआईजी मनोज सिंह को ज्ञापन सौंपकर आरोपी मनोहर लाल धाकड़ के आपत्तिजनक कृत्य की निंदा करते हुए पूरे धाकड़ समाज को बदनाम करने वाले दुष्प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।

Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला

Manohar Lal Dhakad Video Highway:  ज्ञापन में समाजजनों ने स्पष्ट किया कि आरोपी का अपराध उसकी व्यक्तिगत करतूत है, लेकिन इसके नाम पर पूरे समाज को निशाना बनाया जाना अनुचित और अपमानजनक है। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर जानबूझकर अनेक महिलाओं की तस्वीरों को मनोहर लाल धाकड़ के नाम से जोड़कर फर्जी वीडियो और भ्रामक सामग्री प्रसारित की जा रही है जिससे समाज की महिलाएं विशेषकर माताएं और बहनें मानसिक रूप से परेशान हैं और सामाजिक शर्मिंदगी झेल रही हैं।

Read More : Bhilai Firing Incident: छत्तीसगढ़ में गोलियों की तड़तड़ाहट! व्यापारिक विवाद में हुई हवाई फायरिंग, 4 आरोपी गिरफ्तार

Manohar Lal Dhakad Video Highway:  समाजजनों ने यह भी बताया कि कई पीड़ित महिलाएं भय और सामाजिक दबाव के कारण विरोध दर्ज कराने में असमर्थ हैं। इस दुष्प्रचार के चलते समाज के सम्मान को ठेस पहुंच रही है और महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से धाकड़ समाज ने प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फेक न्यूज और झूठे प्रचार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जो समाज की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

"ऐटलेन वीडियो धाकड़ समाज मामला" क्या है?

यह मामला एक व्यक्ति मनोहर लाल धाकड़ द्वारा कथित आपत्तिजनक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और उसके नाम से जुड़े दुष्प्रचार से जुड़ा है, जिसे पूरे धाकड़ समाज से जोड़ा जा रहा है।

"ऐटलेन वीडियो धाकड़ समाज मामला" में समाज का क्या पक्ष है?

समाज का कहना है कि यह आरोपी की व्यक्तिगत हरकत है और पूरे समाज को बदनाम करना निंदनीय है। उन्होंने इस पर रोक लगाने और फर्जी प्रचार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

क्या "ऐटलेन वीडियो धाकड़ समाज मामला" में महिलाओं की पहचान से छेड़छाड़ की गई है?

हाँ, ज्ञापन के अनुसार कई महिलाओं की तस्वीरें आरोपी के नाम से जोड़कर सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो के रूप में प्रसारित की जा रही हैं।

"ऐटलेन वीडियो धाकड़ समाज मामला" में प्रशासन से क्या मांग की गई है?

समाज ने प्रशासन से मांग की है कि सोशल मीडिया पर फैले फेक न्यूज, झूठे प्रचार और महिलाओं की छवि से छेड़छाड़ पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

क्या "ऐटलेन वीडियो धाकड़ समाज मामला" में कोई कानूनी कार्रवाई की गई है?

अब तक समाज ने ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है, पुलिस और प्रशासन की ओर से जांच और कार्यवाही की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है।