Ratlam News: तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश, धौलावड़ डेम लबालब, उफान पर केदारेश्वर झरना, बाबा का प्रकृति ने किया अभिषेक

Ratlam News: तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश, धौलावड़ डेम लबालब, उफान पर केदारेश्वर झरना, बाबा का प्रकृति ने किया अभिषेक

  • Reported By: Vinod Wadhwa

    ,
  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 12:56 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 12:57 PM IST

Ratlam News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तीन दिन से लगातार बारिश,
  • धौलावड़ डेम लबालब,
  • उफान पर केदारेश्वर झरना,

रतलाम: Ratlam News” रतलाम में आज तीसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। रतलाम जिले में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है। वही शहर को जल आपूर्ति करने वाला धौलावड़ डेम पूरी तरह से लबालब हो गया है ।

Read More : बारिश ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, पॉश कॉलोनियों में घुटनों तक पानी, लोग घरों में कैद

Ratlam News:  जिसका एक गेट भी खोला गया है। इस मानसून की सबसे सुंदर तस्वीर आज रतलाम के सैलाना से सामने आई है, जहां प्रकृति ने बाबा केदारेश्वर महादेव के पैर पखारे हैं। रतलाम के सैलाना स्थित केदारेश्वर महादेव का झरना दूसरी बार पूरे उफान पर नजर आया।

Read More : मोदी के बाद अब CM योगी का रिकॉर्ड.. बने UP में सबसे लम्बे वक़्त तक पद पर रहने वाले मुख्यमंत्री, जानें किसका टूटा रिकॉर्ड..

Ratlam News:  दरअसल, पहाड़ी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते इस झरने ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। यह झरना अपने पूरे वेग से बह निकला है, जिसकी वजह से केदारेश्वर महादेव का मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। यहां चारों ओर पानी ही अपनी नजर आ रहा है। मानो प्रकृति बाबा केदारेश्वर का अभिषेक करने खुद यहां आई हुई है।

"रतलाम में बारिश" अब तक कितनी हुई है?

अब तक रतलाम जिले में 20 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

क्या "धौलावड़ डेम" में पानी भर गया है?

हां, धौलावड़ डेम पूरी तरह से भर गया है और उसका एक गेट भी खोल दिया गया है।

"केदारेश्वर महादेव झरना" क्यों चर्चा में है?

भारी बारिश के चलते केदारेश्वर झरना पूरे उफान पर है, जिससे मंदिर क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है।

"रतलाम में बारिश" से जनजीवन पर क्या असर पड़ा है?

बारिश के चलते शहर में जलभराव, ट्रैफिक बाधा और सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा है।

क्या "केदारेश्वर महादेव मंदिर" में दर्शन संभव हैं?

फिलहाल मंदिर जलमग्न होने के कारण दर्शन करना असंभव है, प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतने को कहा है।