ratlam news/ image source: IBC24
Ratlam News: रतलाम: आज रतलाम जिले में दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा रावटी थाना क्षेत्र के पास हुआ, जहां वाहन अचानक सड़क से उतरकर गहरी खाई में जा गिरा।
Ratlam News: स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। रावटी थाना पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव एवं जांच कार्य शुरू किया। पुलिस के अनुसार, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। हादसे के दौरान कार में कितने लोग सवार थे, और उनका सम्बन्ध क्या था, इस बात की जांच पुलिस कर रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कार तेज गति में दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।
Ratlam News: मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को सूचित किया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसमें सवार लोग मौके पर ही घायल होकर दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने कहा कि हादसे के पीछे ड्राइविंग की लापरवाही और सड़क की हालत मुख्य कारण हो सकते हैं। इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।