National Body Building Competition in Ratlam
Uproar in MP in the name of Hanuman: भोपाल। रतलाम में नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को खत्म हुए 1 हफ्ते हो गए हैं..लेकिन इसका विरोध आज भी हो रहा है…विरोध स्वरूप कांग्रेसी जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं…उनका कहना कि रतलाम में बीजेपी ने हनुमान जी का अपमान किया है…बीजेपी ने अश्लीलता फैलाई है…कांग्रेस ने अपनी बात को क्लीयर करते हुए ये भी कहा कि उनका विरोध प्रतियोगिता से नहीं है बल्कि बीजेपी की सोच से है.. बीजेपी ने भी इसका जवाब दिया और कहा कि कांग्रेस खेल को खेल की भावना से न देख कर बस विरोध के लिए विरोध कर रही है… तो सच्चाई क्या..और क्यों हनुमान के नाम पर एमपी में घमासान मचा है।
रतलाम के विधायक सभागृह में 5 मार्च को हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस प्रतियोगिता में देशभर से आईं महिला पार्टिसिपेंट ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया था। मंच पर हनुमान की प्रतिमा के सामने महिला बॉडी बिल्डर्स का ये प्रदर्शन कांग्रेस को नागवार गुजरा और कांग्रेस नेताओं ने महिला खिलाड़ियों पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगा दिया। कांग्रेस का कहना है कि चैंपियनशिप के नाम पर भाजपा नेताओं ने सनातन धर्म और संस्कृति का मजाक उड़ाया है। इसके बाद से कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है।
हालांकि बीजेपी भी इस मामले में कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बीजेपी का साफ कहना है कि खेलों को खेल भावना से ही देखना चाहिए।
खेल में धर्म की आड़ लेकर शुरू हुई सियासी तकरार को कांग्रेस लगातार भुनाने की कोशिश में है… लेकिन सवाल है कि कांग्रेस इस मुद्दे को तूल क्यों दे रही है। क्या अब कांग्रेस भी हिंदू सेंटीमेंट की राजनीति करेगी?