Shivraj Cabinet Meeting Live Updates
Relief from the government after the disaster:भोपाल : मध्य प्रदेश में लगातार हुई बारिश की वजह से अभी तक काफी लोगों का नुकसान हो गया है। लगातार बारिश के चलते प्रदेश के कई जिले बाढ़ का शिकार हो चुके है , जिसके चलते प्रदेश के हजारों लोग बेघर हो गए हैं। वही इस बारिश की वजह से कई लोगो के मकान, दुकान से लेकर जानवरों और फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिसके देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है।
Relief from the government after the disaster: हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विदिशा जिले के 14 हजार 419 बाढ़ प्रभावितों काे राहत दी। उन्होंने 11 करोड़ 3 लाख 15 हजार रुपए की राशि बाढ़ प्रभावितों के खातों में ट्रांसफर की ,ताकि उनका जीवन वापस से सामान्य हो सके। इसके साथ ही वर्चुअल बैठक में सीएम शिवराज ने प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स से कहा कि , बाढ़ के कारण कई जगह मकानों, फसलों, घरेलू सामान को नुकसान हुआ है। आपदा में हमने इंसानों को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन फसलों, मकान और सामान का नुकसान हुआ है। सरकार जनता के साथ खड़ी है। प्रभावित जिलों में प्रभारी मंत्री विजिट करें। कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे में छूटना नहीं चाहिए।
Relief from the government after the disaster: भारी बारिश की वजह से प्रदेश के कई जिले में लोगों का काफी नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए सरकार ने संयुक्त दलों का गठन किया , जिसके जरिये दल के लोग क्षति का आंकलन करेंगे और इसकी जानकारी पंचायत भवन और नगर अधिकारियों को लिस्ट द्वारा जमाकरके देने को कहा गया है। इसमें राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, पंचायत विभाग और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। ताकि लोगों को विश्वास में लेकर अच्छे से सर्वे करें और नुकसान की पूरी तरह जानकारी ले। ताकि कोई भी व्यक्ति रह न जाए।
यह भी पढ़े:एमएसआरटीसी ने 500 और दिहाड़ी श्रमिकों की सेवा समाप्त की
Relief from the government after the disaster: इसके साथ ही सीएम ने मीटिंग में जुडे़ अफसरों से कहा कि , ये न हो कि बैठे-बैठे ही पूरा सर्वे कर दें। प्रभावितों की पूरी सूची बनाकर चस्पा करें और ग्रामवासियों को पढ़कर सुनाएं। कोई यदि आपत्ति करता है या कोई छूट गया है तो उसे जोडे़ं। वही इस बैठक के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ख़ास तौर पर मौजूद रहे।