कड़ाके की ठंड से फिलहाल प्रदेश में राहत, संक्रांति के बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, ठंड बरपाएगी कहर

Relief in the state due to severe cold, weather will change after Sankranti, cold will wreak havoc : रात के तापमान में हो रही बढ़ोतरी

  •  
  • Publish Date - January 14, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - January 14, 2023 / 12:38 PM IST

Cold-day alert issued in more than 7 districts of the state

weather will change after Sankranti: भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते कुछ दिनों पहले जहां ठंड कहर बरपा रही थी तो वही अब ठंड से लोगों को राहत है। प्रदेश के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का दूर जारी है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा गया है। तो वही बालाघाट के मंजालखण्ड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि, ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। मौसम विभाग की मानें तो संक्रांति के जाते ही एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और ठंड अपना कहर बरपाएगी।

यह भी पढ़े : क्या सुरक्षित हैं हमारी बेटियां? पिकअप वाहन में बैठी 4 नाबालिग से छेड़छाड़। युवकों ने पिकअप से उतरने से रोका

1- 2 दिनों में फिर शुरू हो सकता है ठंड का दौर

weather will change after Sankranti: इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतर जिलों में मध्यम कोहरा छाने के आसार है। जैसे जैसे कोहरा हटेगा वैसे ही ठंड बढ़ने लगेगी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 1- 2 दिनों में फिर से शुरू हो सकता है ठंड का तांडव। जिसको लेकर विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है। साथ ही स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की बात कही है। अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। फ़िलहाल प्रदेश में ठंड के तेवर नरम गरम बने हुए है ।

यह भी पढ़े : Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर कर लें ये छोटा सा काम, जाग उठेंगे भाग्य, खुश हो जाएंगे ये पांच देव

सावधान रहने की जरूरत

weather will change after Sankranti: ठंड भले ही कम होने लगी है। लेकिन, सुबह से अधिकतर इलाकों में कोहरा छाया रहता है। चूंकी कोहरा और ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। इसके अलावा ये मौसम कई बीमारियों का भी है, इसलिए ठंड से बचकर रहे और गर्म कपड़े पहनने में आलस न करें। इस मौसम में खानपान खा ध्यान रखाना बेहद जरूरी है। गैर जरूरी होने पर भोर में घर से बाहर न निकले और अगर निकलना ही पड़े सिर, नाक और काम अच्छे से ढ़क के निकलें।