Rewa News. Image Source- IBC24
धनेंद्र प्रताप सिंह, रीवाः Rewa News: विकास के नाम पर किए जा रहे कार्यों की हकीकत एक बार फिर उजागर हो गई है। बीते दिन हुई कुछ घंटों की बारिश ने रीवा एयरपोर्ट में हुए करोड़ों रुपये के कथित भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। बिना तकनीकी प्लानिंग और घटिया सामग्री से की गई निर्माण का परिणाम यह हुआ कि एयरपोर्ट की 200 फीट लंबी बाउंड्रीवाल धराशायी हो गई। जब की कुल 8.5 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई गई है। बताया जा रहा है कि यह नुकसान उमरी गांव और गुरुकुल स्कूल की ओर से आए तेज पानी के बहाव के कारण हुआ।
Read More : Sexy Video: सुहाना खान का सेक्सी वीडियो वायरल, अकेले में ही देखें यह हॉट बोल्ड वीडियो
Rewa News: एयरपोर्ट के सीनियर मैनेजर नवनीत चौधरी ने बताया कि रनवे पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन तेज बहाव के कारण बाउंड्रीवॉल ढह गई है। वहीं एयरपोर्ट निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई । विकास के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ और घटिया निर्माण सामग्री से काम कराया गया, जिससे पहली ही बारिश में बाउंड्रीवाल गिर गई।
बता दें कि इस एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने तब एयरपोर्ट इसकी क्वालिटी को लेकर बड़ी बात कही थी, उन्होंने कहा था कि अगले 5 दशकों को ध्यान में रखकर एयरपोर्ट का निर्माण किया है। पर आधी रात को हुई बारिश ने ही बाउंड्री वाल का एक हिस्सा गिर दिया। रीवा एयरपोर्ट मामले पर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है। उन्होंने ठेकेदारों को लापरवाह बताया है।
रीवा एयरपोर्ट में भ्रष्टाचार की पोल खुली, पहली बारिश में ढही करोड़ों की बाउंड्रीवॉल #RewaAirportScam #MonsoonExposesScam#RewaAirport #Rewa #MadhyaPradesh pic.twitter.com/xJKZGwOR6t
— IBC24 News (@IBC24News) July 12, 2025