Leela Sahu Viral Video: ‘6-6 गर्भवती महिला कैसे जाएगी अस्पताल’, महिला लीला साहू ने फिर सांसद से लगाई गुहार, कहा- हेलीकाप्टर नहीं सड़क चाहिए

Leela Sahu Viral Video: '6-6 गर्भवती महिला कैसे जाएगी अस्पताल', महिला लीला साहू ने फिर सांसद से लगाई गुहार, कहा- हेलीकाप्टर नहीं सड़क चाहिए

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 10:07 PM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 10:07 PM IST

Leela Sahu Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लीला साहू ने सांसद को दिया साफ संदेश
  • “हेलीकॉप्टर नहीं, सड़क दो”
  • बरसात में दलदल बन जाती हैं सड़कें

सीधी: Leela Sahu Viral Video चुनावी मौसम में जिन नेताओं ने गली-गली घूमकर जनता से हाथ जोड़कर वादों की झड़ी लगाते हैं, लेकिन वहीं नेता चुनाव जीतने के बाद कुर्सी पर बैठकर जनता की परेशानियों को नजर अंदाज करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है।

Read More: IMD Alert Heavy Rainfall: आने वाले 2 दिनों में बौरायेगा बादल!.. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी कर दिया अलर्ट.. आप भी देख लें ‘चेतावनी’..

Leela Sahu Viral Video दरअसल, यहां की रहने वाली एक महिला लीला साहू अपने इलाके की खराब सड़क को लेकर लगातार आवाज उठा रही है। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रही है कि ‘हम सासंद जी से कहना चाहते हैं कि हमारे खातिर ​हेलीकाप्टर भेजने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं ही एक इस गांव की गर्भवती महिला नहीं हूं। मेरे जैसे यहां 6 गर्भवती महिला है, साथ ही म​रीज भी है। महिला लीला साहू ने कहा कि हमे हेलीकाप्टर की जरूरत नहीं है हमें रोड दे दिजिए इतना ही हमारे लिए बहुत है।’

Read More: CG News: छोटे व्यापारियों के लिए खुशखबरी, दस साल से अधिक लंबित 25 हजार रुपये तक की वैट देनदारियां होंगी खत्म, कैबिनेट की बैठक में लिया गया निर्णय 

‘इसके अलावा महिला लीला साहू ने ये भी अपील की है कि खराब सड़कों की वजह से हमारे गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और जो भी जा रहे हैं खराब सड़क की वजह से गिर जा रहे हैं। यहां इतना मरीज है कि अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं। रोड होगी तो एंबुलेंस तो न सही, लेकिन प्राइवेट गाड़ी तो आएगी। उन्होंने अपील की है कि गांव के खातिर हमें रोड ​दे दीजिए।’

Read More: Liquor Shop Closed: मदिराप्रेमियों के लिए जरूरी खबर, बंद रहेंगी शराब दुकानें, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला 

आपको बता दें कि खड्डी खुर्द गांव की सड़कें बरसात में दलदल में तब्दील हो जाती हैं। न तो कोई वाहन वहां तक पहुंच पाता है, न ही एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाएं। गांव में कुल 6 गर्भवती महिलाएं हैं, जो प्रसव की कगार पर हैं और हर एक की जान खतरे में है। सड़क की मांग को लेकर लीला साहू ने पहले 2024 में एक वीडियो के माध्यम से आवाज उठाई थी, जिसमें उन्होंने स्थानीय नेताओं पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था।

लीला साहू वीडियो में क्या मांग कर रही हैं?

लीला साहू ने कहा है कि उन्हें हेलीकॉप्टर नहीं, पक्की सड़क चाहिए, ताकि गांव की महिलाएं और मरीज समय पर अस्पताल पहुंच सकें।

सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की सड़क की स्थिति कैसी है?

बरसात में सड़कें दलदल में बदल जाती हैं, जिससे न तो वाहन जा सकते हैं, न ही इमरजेंसी सेवाएं पहुँच पाती हैं।

क्या पहले भी लीला साहू ने यह मुद्दा उठाया है?

उन्होंने 2024 में भी एक वीडियो के ज़रिए खराब सड़क पर आवाज उठाई थी, जिसमें नेताओं पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था।