Leela Sahu Viral Video | Photo Credit: IBC24
सीधी: Leela Sahu Viral Video चुनावी मौसम में जिन नेताओं ने गली-गली घूमकर जनता से हाथ जोड़कर वादों की झड़ी लगाते हैं, लेकिन वहीं नेता चुनाव जीतने के बाद कुर्सी पर बैठकर जनता की परेशानियों को नजर अंदाज करते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिले से सामने आया है।
Leela Sahu Viral Video दरअसल, यहां की रहने वाली एक महिला लीला साहू अपने इलाके की खराब सड़क को लेकर लगातार आवाज उठा रही है। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वो ये कहते हुए नजर आ रही है कि ‘हम सासंद जी से कहना चाहते हैं कि हमारे खातिर हेलीकाप्टर भेजने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं ही एक इस गांव की गर्भवती महिला नहीं हूं। मेरे जैसे यहां 6 गर्भवती महिला है, साथ ही मरीज भी है। महिला लीला साहू ने कहा कि हमे हेलीकाप्टर की जरूरत नहीं है हमें रोड दे दिजिए इतना ही हमारे लिए बहुत है।’
‘इसके अलावा महिला लीला साहू ने ये भी अपील की है कि खराब सड़कों की वजह से हमारे गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं और जो भी जा रहे हैं खराब सड़क की वजह से गिर जा रहे हैं। यहां इतना मरीज है कि अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं। रोड होगी तो एंबुलेंस तो न सही, लेकिन प्राइवेट गाड़ी तो आएगी। उन्होंने अपील की है कि गांव के खातिर हमें रोड दे दीजिए।’
आपको बता दें कि खड्डी खुर्द गांव की सड़कें बरसात में दलदल में तब्दील हो जाती हैं। न तो कोई वाहन वहां तक पहुंच पाता है, न ही एम्बुलेंस जैसी आपात सेवाएं। गांव में कुल 6 गर्भवती महिलाएं हैं, जो प्रसव की कगार पर हैं और हर एक की जान खतरे में है। सड़क की मांग को लेकर लीला साहू ने पहले 2024 में एक वीडियो के माध्यम से आवाज उठाई थी, जिसमें उन्होंने स्थानीय नेताओं पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था।
हमें हेलीकॉप्टर से नहीं जाना है हमें सड़क चाहिए @DrRajesh4BJP #GoodDay pic.twitter.com/4qlnRobhhW
— Leela sahu (@Leelasahu_mp) July 12, 2025