Rewa News/ Image source: IBC24 File Photo
रीवा। Rewa News: मध्यप्रदेश के रीवा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई है। इस दुखद घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुंरत जांच शुरू की।
Rewa News: बता दें कि, यह पूरा मामल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निरालनगर का है। यहां शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां उल्टी दस्त से 24 घंटे में 1 ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।