Ahmadabad Plane Crash Update: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद छाई शोक की लहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत ने इन दिग्गजों ने ट्वीट कर जताया दुख
Ahmadabad Plane Crash Update: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद छाई शोक की लहर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत ने इन दिग्गजों ने ट्वीट कर जताया दुख
Ahmadabad Plane Crash Update/ Image Credit: X Handle
- गुजरात अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश।
- प्लेन में 242 यात्री सवार थे।
- हादसे पर राष्ट्रपति समेत कई नेता मंत्रियों ने जताया दुख।
नई दिल्ली। Ahmadabad Plane Crash Update: अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में एक बड़े विमान हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे रवाना हुई इस उड़ान में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक है और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। वहीं इस हादसे को लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दुख जताया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि, ‘अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बारे में जानकर मैं बहुत दुखी हूँ। यह एक हृदय विदारक आपदा है। मेरी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ प्रभावित लोगों के साथ हैं। इस अवर्णनीय दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।’
I am deeply distressed to learn about the tragic plane crash in Ahmedabad. It is a heart-rending disaster. My thoughts and prayers are with the affected people. The nation stands with them in this hour of indescribable grief.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 12, 2025
मंत्री शिवराज सिंह चौहान
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के समाचार से हृदय स्तब्ध है, मन दुःख से भरा है। दुःख की इस विकट घड़ी में संपूर्ण देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है।
गुजरात के अहमदाबाद में हुई भीषण विमान दुर्घटना के समाचार से हृदय स्तब्ध है, मन दुःख से भरा है। दुःख की इस विकट घड़ी में संपूर्ण देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 12, 2025
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शोक जताते हुए कहा कि, ‘अहमदाबाद में विमान दुर्घटना की खबर सुनकर मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।’
Extremely shocked and saddened by the news of the flight crash in Ahmedabad.
My thoughts and prayers are with all those on board and their families. 🙏
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 12, 2025
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
इसी के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, ‘गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद है। इस दु:खद घटना को लेकर गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री @CRPaatil जी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री @irushikeshpatel से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं एवं राहत कार्य की जानकारी ली । मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि सभी राहत व बचाव में जुटे और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद की जाए। मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य़ लाभ प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।’
गुजरात के अहमदाबाद में विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद है।
इस दु:खद घटना को लेकर गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्री @CRPaatil जी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री @irushikeshpatel से बात की और स्वास्थ्य सुविधाओं एवं राहत कार्य की…
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) June 12, 2025

Facebook



