Rewa News: गाड़ी का दरवाजा खोलते ही पुलिस के उड़े होश, अंदर मिला ये प्रतिबंधित सामान… इस जिले में ही खपाने की तैयारी में थे तस्कर
समान थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीली कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले गिरोह को धर-दबोचा। तीन आरोपियों से 16 पेटी सिरप बरामद हुई, जिनकी कीमत 8 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। बरामद सिरप में कोडीन फॉस्फेट जैसी लत लगने वाली सामग्री थी। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
- नशीली कफ सिरप की अवैध सप्लाई के गिरोह का भंडाफोड़।
- बरामद सिरप में कोडीन फॉस्फेट जैसी नशीली सामग्री पायी गई।
- तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 पेटी नशीली कफ सिरप जब्त।
Rewa Crime News: रीवा: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के समान थाना क्षेत्र में पुलिस को बहुत समय से चल रहे नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्र में पुलिस ने नशीली कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 16 पेटी नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। बरामद सिरप की कीमत 8 लाख रूपए से अधिक आंकी गई है। ये कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत समान क्षेत्र में छापेमारी कर इस गिरोह को धर-दबोचा गया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
गोपनीय सूचना पर की गई कार्रवाई
समान थाना प्रभारी को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ युवक नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप लेकर इलाके में खपाने की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई। टीम ने संदिग्ध वाहन की तलाशी ली तो उसमें रखी 16 पेटियों में सैकड़ों बोतल नशीली कफ सिरप की पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी इन सिरप की सप्लाई आस-पास के जिलों में करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर वाहन सहित कफ सिरप को जब्त किया।
कफ सिरप की लत से बिगड़ रहे युवा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरामद की गई कफ सिरप में कोडीन फॉस्फेट जैसी नशीली रासायनिक सामग्री होती है, जो अत्यधिक सेवन से लत का रूप ले लेती है। हाल के महीनों में समान थाना क्षेत्र में नशे की दवाइयों और कफ सिरप का दुरुपयोग तेजी से बढ़ा है। युवा वर्ग इन दवाओं को सस्ती नशे की खुराक के रूप में इस्तेमाल करने लगा है, जिससे कई सामाजिक और पारिवारिक समस्याएँ पैदा हो रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,“कफ सिरप का ये अवैध व्यापार अब संगठित अपराध का रूप ले चुका है। पुलिस लगातार इस तरह के गिरोहों पर नजर रखे हुए है।”
क्या होगी पुलिस की अगली कार्रवाई?
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने लंबी पूछताछ की है। प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि वो ये नशीली सिरप दूरदराज़ इलाकों में ऊँचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल फ़ोन, वाहन और अन्य दस्तावेज़ों की जांच की जा रही है ताकि ये पता लगाया जा सके कि इस नेटवर्क के पीछे कौन-कौन शामिल हैं।

Facebook



