Rewa Hostel Incident: PG हॉस्टल की थाली में निकला खनखजूरा, 3 छात्र बीमार, मेस की गंदगी देख भड़के स्टूडेंट्स
PG हॉस्टल की थाली में निकला खनखजूरा, 3 छात्र बीमार, मेस की गंदगी देख भड़के स्टूडेंट्स...Rewa Hostel Incident: A sparrow found in plate in PG
Rewa Hostel Incident | Image Source | IBC24
- रीवा- छात्रावास के खाने में निकला खनखजूरा
- खाना खाने से 3 छात्रों की तबीयत बिगड़ी
- हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप
रीवा: Rewa Hostel Incident: झिरिया स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक पीजी छात्रावास क्रमांक-02 में उस समय हड़कंप मच गया जब रात्रि भोजन में खनखजूरा पाया गया। बताया जा रहा है कि छात्रावास की मेस में रात के भोजन हेतु सब्जी तैयार की गई थी जिसमें खनखजूरा मिला। इस भोजन को कुल 30 बच्चों के लिए बनाया गया था जिसमें से लगभग 20 बच्चों ने भोजन किया।
Rewa Hostel Incident: भोजन करने के कुछ समय बाद तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने गले में खराश और उल्टी की शिकायत की। तीनों छात्रों को तत्काल इलाज हेतु संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। छात्रों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जब छात्रावास अधीक्षक को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। काफी देर बाद दो कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने पंचनामा तैयार किया और कार्यवाही की बात कही।
Rewa Hostel Incident: छात्रों का कहना है कि छात्रावास की मेस में साफ-सफाई का घोर अभाव है और प्रबंधन द्वारा उन्हें कोई मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है। छात्रों के अनुसार वे आए दिन समस्याओं से जूझते रहते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
Rewa Hostel Incident: इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि भोजन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद छात्रावास अधीक्षक और रसोइए पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



