Rewa Hostel Incident: PG हॉस्टल की थाली में निकला खनखजूरा, 3 छात्र बीमार, मेस की गंदगी देख भड़के स्टूडेंट्स

PG हॉस्टल की थाली में निकला खनखजूरा, 3 छात्र बीमार, मेस की गंदगी देख भड़के स्टूडेंट्स...Rewa Hostel Incident: A sparrow found in plate in PG

Rewa Hostel Incident: PG हॉस्टल की थाली में निकला खनखजूरा, 3 छात्र बीमार, मेस की गंदगी देख भड़के स्टूडेंट्स

Rewa Hostel Incident | Image Source | IBC24

Modified Date: June 17, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: June 17, 2025 5:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रीवा- छात्रावास के खाने में निकला खनखजूरा
  • खाना खाने से 3 छात्रों की तबीयत बिगड़ी
  • हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही के गंभीर आरोप

रीवा: Rewa Hostel Incident: झिरिया स्थित शासकीय अनुसूचित जाति बालक पीजी छात्रावास क्रमांक-02 में उस समय हड़कंप मच गया जब रात्रि भोजन में खनखजूरा पाया गया। बताया जा रहा है कि छात्रावास की मेस में रात के भोजन हेतु सब्जी तैयार की गई थी जिसमें खनखजूरा मिला। इस भोजन को कुल 30 बच्चों के लिए बनाया गया था जिसमें से लगभग 20 बच्चों ने भोजन किया।

Read More : Khairagarh News: फ्रिज खोलते ही जोरदार धमाका, किसान के उड़े दोनों पैर, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, गांव में दहशत

Rewa Hostel Incident: भोजन करने के कुछ समय बाद तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने गले में खराश और उल्टी की शिकायत की। तीनों छात्रों को तत्काल इलाज हेतु संजय गांधी अस्पताल भेजा गया। छात्रों ने छात्रावास प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जब छात्रावास अधीक्षक को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। काफी देर बाद दो कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने पंचनामा तैयार किया और कार्यवाही की बात कही।

 ⁠

Read More : Dongargarh Crime News: दोस्त की गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर चुपके-चुपके बात करता था युवक… पता चला तो कर दिया ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

Rewa Hostel Incident: छात्रों का कहना है कि छात्रावास की मेस में साफ-सफाई का घोर अभाव है और प्रबंधन द्वारा उन्हें कोई मूलभूत सुविधा नहीं दी जा रही है। छात्रों के अनुसार वे आए दिन समस्याओं से जूझते रहते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।

Read More : Ambikapur Crime News: बहु को हवस का शिकार बनाना चाहता था ससुर… इंकार किया तो कुल्हाड़ी से मारकर जमीन में दफनाया, अब कब्र से निकल रही सच्चाई

Rewa Hostel Incident: इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि भोजन के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद छात्रावास अधीक्षक और रसोइए पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।