Rewa News: चॉकलेट लेने निकली मासूम की मौत! गड्ढे में डूबकर गई जान, गांव में मातम, लापरवाह सिस्टम पर फूटा गुस्सा

Rewa News: चॉकलेट लेने निकली मासूम की मौत! गड्ढे में डूबकर गई जान, गांव में मातम, लापरवाह सिस्टम पर फूटा गुस्सा

Rewa News: चॉकलेट लेने निकली मासूम की मौत! गड्ढे में डूबकर गई जान, गांव में मातम, लापरवाह सिस्टम पर फूटा गुस्सा

Rewa News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 18, 2025 / 02:22 pm IST
Published Date: July 18, 2025 2:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बक्छेरा गांव में दर्दनाक हादसा,
  • मासूम बच्ची की डूबने से मौत,
  • ग्रामीणों में आक्रोश,

रीवा: Rewa News:  जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्छेरा गांव में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 वर्षीय मासूम बच्ची दीपांजलि तिवारी की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : प्रार्थना सभा के बहाने शादीशुदा महिला से हैवानियत! इस चीज का झांसा देकर दरिंदे ने बनाया हवस का शिकार, अब सलाखों के पीछे आरोपी

Rewa News:  जानकारी के अनुसार दीपांजलि चॉकलेट लेने के लिए घर से निकली थी और पास की एक दुकान जा रही थी। रास्ते में मौजूद जलभराव वाले गहरे गड्ढे में वह अचानक गिर गई और बाहर नहीं निकल सकी। जब तक ग्रामीणों को कुछ समझ आता तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। मासूम की असमय मौत से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

 ⁠

Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत

Rewa News:  वहीं गांव के लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि समय रहते यह कार्य किया गया होता, तो आज एक मासूम की जान नहीं जाती। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।