Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्छेरा गांव में शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 6 वर्षीय मासूम बच्ची दीपांजलि तिवारी की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।
Rewa News: जानकारी के अनुसार दीपांजलि चॉकलेट लेने के लिए घर से निकली थी और पास की एक दुकान जा रही थी। रास्ते में मौजूद जलभराव वाले गहरे गड्ढे में वह अचानक गिर गई और बाहर नहीं निकल सकी। जब तक ग्रामीणों को कुछ समझ आता तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। मासूम की असमय मौत से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
Read More : मैहर मंदिर को आतंकियों ने बम से उड़ाया, फर्जी वीडियो हो रहा वायरल, श्रद्धालुओं में दहशत
Rewa News: वहीं गांव के लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण और गड्ढों को भरने की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि समय रहते यह कार्य किया गया होता, तो आज एक मासूम की जान नहीं जाती। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।