Reported By: Dhanendra Pratap Singh
,Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: संजय गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में शराब के नशे में हंगामा करने वाले नर्सिंग ऑफिसर डॉ. विवेक को निलंबित कर दिया गया है। यह घटना 9-10 अक्टूबर की दरम्यानी रात की बताई जा रही है, जब डॉ. विवेक ने मेडिसिन विभाग के वॉर्ड नंबर-4 में नशे की हालत में उत्पात मचाया था। घटना की जानकारी मिलने पर अमहिया पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने डॉ. विवेक को थाने ले जाकर कार्रवाई की।
डॉ. विवेक के इस अशोभनीय व्यवहार से परेशान होकर अन्य डॉक्टरों ने अस्पताल प्रबंधन को लिखित शिकायत दी थी। शिकायत के आधार पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर सुरक्षा गार्डों को मौके पर भेजा गया था, जिन्होंने डॉ. विवेक को काबू में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।
Rewa News: अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल परिसर में इस तरह की अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉ. विवेक के खिलाफ पहले भी कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं। वह ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में आता है जिससे अस्पताल की कार्यप्रणाली प्रभावित होती रही है।