Rewa News/Image Source: IBC24
रीवा: Rewa News: रीवा के अमहिया थाना क्षेत्र में एक मंदिर के पुजारी ने चाय की टपरी लगाने को लेकर विवाद के दौरान एक युवती को लात-घूंसों से पीट दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी और युवती के बीच चाय की टपरी लगाने को लेकर कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया जिससे विवाद सार्वजनिक हो गया।
Rewa News: अमहिया थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।