The woman created a ruckus in Sirmaur Chowk and abused the SI
This browser does not support the video element.
Woman creates ruckus in Sirmaur Chowk
रीवा। पुलिस के साथ आए दिन अभद्रता के मामले सामने आ रहे हैं। एक बार फिर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों के साथ महिला ने जमकर अभद्रता की। इतना ही नहीं महिला घंटो हंगामा करती रही। इस दौरान उसके द्वारा वहां आस-पास खड़े लोगों को गंदी गालियां दी गई। फिलहाल महिला को पुलिस थाने ले गई है और कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, सिरमौर चौक में SI शिवनरेश तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे थे। वहां मौजूद कुछ लोगो ने जानकारी दी कि दो बाइक से कुछ युवक स्टंट कर रहे हैं, जब SI वाहन देखने पहुंचे और उसके मालिक को आवाज दी तो वह नहीं पहुंचा। जब वाहन को क्रेन से उठाया जाने लगा तो युवक सहित महिला आ गई और हंगामा करते हुए वाहन छुड़वा लिया। SI के साथ बदत्तमिजी होती देख मौजूद लोगों ने भीड़ लगा ली व महिला को समझाइश दी, लेकिन महिला मौजूद लोगों से भी अभद्रता करने लगी।
महिला का व्यवहार देख दोनों बाइक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, महिला को भी अमाहिया पुलिस ले गई। महिला ने करीब आधा घंटा तक सिरमौर चौराहा में हंगामा मचाए रखा। हालांकि बाद में महिला सहित वाहन चला रहे युवक को पुलिस ले गई। चर्चा में बताया गया कि जिस प्रकार से SI से अभद्रता महिला व युवक कर रहे थे वह उग्र ही होते जा रहे थे, लेकिन स्थानीय लोगों के एक जुट होने से वह पुलिस की पकड़ में आ गए। IBC24 से राजीव पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें