Vande Bharat: ‘बैन की कोशिशें पुरानी, अडिग रहेगा संघ’.. खरगे की बैन की मांग पर RSS ने किया पलटवार, एक बार गरमाई सियासत

'बैन की कोशिशें पुरानी, अडिग रहेगा संघ'.. खरगे की बैन की मांग पर RSS ने किया पलटवार, RSS sharply retorts to Mallikarjun Kharge's demand for a ban on the Sangh

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 11:56 PM IST,
    Updated On - November 2, 2025 / 12:06 AM IST

जबलपुरः Vande Bharat: छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने माओवादियों को दो टूक मैसेज दिया तो उधर मध्यप्रदेश के जबलपुर में RSS ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संघ पर बैन की मांग पर तीखा पलटवार कियासंघ ने धर्मांतरण पर भी निशाना साधा, जिस पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई

Vande Bharat: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बीते करीब एक सप्ताह से जारी RSS की अखिल भरतीय बैठक का शनिवार को समापन हो गया, जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुएRSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने इस मौके पर RSS पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मांग पर भी जोरदार पलटवार कियादत्तात्रेय होसबोले यहीं नहीं रूके बल्कि देश में धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जताई। इसका मुकाबला करने के लिए घर वापसी अभियान और धर्म जागृति पर बल दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को ही सरकार पटेल की 150वीं जयंती पर RSS पर एक बार फिर बैन लगाने की मांग की थी। वहीं दत्तात्रेय होसबोले के धर्मांतरण पर दिए बयान से कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई। RSS पर प्रतिबंध और धर्मांतरण पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग नई नहीं है। ये ऐसे मुद्दे है जिन पर दोनों के विचार अक्सर टकराते रहे है, क्योंकि यहां विचारधारा लड़ाई की है, जो एक दूसरे की परस्पर विरोधी है।

यह भी पढ़ें