‘भारतीय संस्कृति की आत्मा और त्याग का प्रतीक है भगवाकरण’ MBBS कोर्स में बदलाव को लेकर मंत्री उषा ठाकुर का बयान
'भारतीय संस्कृति की आत्मा और त्याग का प्रतीक है भगवाकरण' 'Saffronisation is a symbol of Indian culture's soul and sacrifice': says Minister Usha Thakur
भोपाल: MBBS करने वाले छात्रों को अब RSS के संस्थापक हेडगेवार और दीनदयाल उपाध्याय के विचार पढ़ाए जाएंगे।मेडिकल कॉलेज छात्रों के फाउंडेशन कोर्स में इसी सत्र से इन विषयों को जोड़ा जा रहा है, लेकिन शिवराज सरकार के इस फैसले पर अब सियासत शुरू हो गई है। इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान सामने आया है।
उषा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किसी प्रेरित व्यक्तित्व को पढ़ाना अच्छा ही है, लोगों में इससे ज्यादा सेवा भाव जागृत होगा। भगवाकरण करने के कांग्रेस के आरोप पर उन्होंने कहा कि भगवाकरण भारतीय संस्कृति की आत्मा है, त्याग का प्रतीक है।

Facebook



