Sagar Gang-rape: नीम घाटी के पास युवती से गैंगरेप, परिचित के साथ घूमने गई थी पीड़िता, तभी पड़ गई दो युवकों की बुरी नजर
Sagar Gang-rape: नीम घाटी के पास एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। (Girl Gang-raped news) इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Sagar Gang-rape, image source: ibc24
- युवक के साथ मारपीट की और उसे मौके से भगाया
- युवती किसी तरह वहां से बचकर सड़क तक पहुंची
- गिरफ्तार आरोपियों के नाम रानू और सुंदर
SAGAR NEWS: सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नीम घाटी के पास एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। (Girl Gang-raped news) इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
युवक के साथ मारपीट की और उसे मौके से भगाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती शाम 24 साल की युवती अपने परिचित युवक के साथ नीम घाटी के पास घूमने गई थी। (Girl Gang-raped news) इसी दौरान वहां मौजूद बदमाशों की नजर उन पर पड़ गई। आरोप है कि आरोपियों ने युवती के साथ आए युवक के साथ मारपीट की और उसे मौके से भगा दिया। इसके बाद युवती के साथ दोनों आरोपियों ने ज्यादती की।
युवती किसी तरह वहां से बचकर सड़क तक पहुंची
घटना के बाद युवती किसी तरह वहां से बचकर सड़क तक पहुंची और मदद के लिए शोर मचाया। (Girl Gang-raped news) सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने कुछ ही समय में दो आरोपियों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रानू और सुंदर
गिरफ्तार आरोपियों के नाम रानू और सुंदर बताए जा रहे हैं, जो इसी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। (Girl Gang-raped news) एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि गैंगरेप की सूचना मिलते ही एसडीओपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीमें गठित कर तुरंत घटनास्थल पर भेजी गईं, जिसके चलते आरोपी जल्दी पकड़े गए।
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। (Girl Gang-raped news) फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:
- Apple Pay India Launch: अब Google Pay और PhonePe की छुट्टी करने आ रही ये ऐप! बस एक टैप करते ही भुगतान, बिना किसी झंझट के!
- Online Attendance CG Schools: स्कूलों में मात्र 30 फ़ीसदी शिक्षक ही लगा रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, सामने आ रहे ये बहाने, नहीं रहा कार्रवाई का खौफ
- Lover Suicide News: पेड़ के पास इस हाल में मिले भाई-बहन! देखकर फटी रह गई पुलिस की आंखें, तीन दिन से थे लापता
- Ujjain Tarana Violence : उज्जैन के तराना में हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, फिर हुई पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं, जानें पूरा मामला
- Online Attendance CG Schools: स्कूलों में मात्र 30 फ़ीसदी शिक्षक ही लगा रहे ऑनलाइन अटेंडेंस, सामने आ रहे ये बहाने, नहीं रहा कार्रवाई का खौफ


Facebook


