Junior Doctors Association Letter: जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का छलका दर्द, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कह दी ये बड़ी बात

जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का छलका दर्द...Junior Doctors Association Letter: Junior Doctors Association expressed its pain, wrote a letter

Junior Doctors Association Letter | Image Source | IBC24 Customise

HIGHLIGHTS
  • जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन का छलका दर्द,
  • स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर कह बड़ी बात,
  • अनैतिक दबाव बनाने और उन्हें टारगेट करने का आरोप,

सागर: Junior Doctors Association Letter:  सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में हाल ही में एक घटना सामने आई जिसके बाद जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को एक पत्र लिखा। इस पत्र में जूडा ने चिकित्सकों पर अनैतिक दबाव बनाने और उन्हें टारगेट करने का आरोप लगाया।

Read More :  Narmadapuram Violence: नर्मदापुरम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो

Junior Doctors Association Letter: जूडा ने अपने पत्र में इस दुखद घटना के लिए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमें पूरी संवेदना के साथ यह दुखद घटना स्वीकार है, लेकिन जो दबाव और टारगेट चिकित्सकों पर डाला जा रहा है, वह पूरी तरह से ग़लत है।” एसोसिएशन ने इसे अनैतिक करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

Read More :   Chaitra Navratri 1st day 2025: नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना के मुहूर्त से लेकर पूजा विधि जानें यहां

Junior Doctors Association Letter: जूडा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों से उचित कदम उठाने की मांग की है। जूडा ने इस पत्र के माध्यम से अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे चिकित्सकों को टारगेट करने के बजाय उनकी सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

जूडा ने पत्र में किसको लिखा है?

जूडा ने पत्र डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को लिखा है।

जूडा ने किस घटना के संदर्भ में पत्र लिखा है?

जूडा ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में हाल ही में हुई एक घटना के संदर्भ में पत्र लिखा है।

जूडा ने चिकित्सकों पर क्या आरोप लगाया है?

जूडा ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने चिकित्सकों पर अनैतिक दबाव डालकर उन्हें टारगेट किया है, जो गलत है।

जूडा ने किसकी निंदा की है?

जूडा ने चिकित्सकों पर अनैतिक दबाव और टारगेटिंग की कड़ी निंदा की है।

जूडा की मांग क्या है?

जूडा ने यह मांग की है कि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हो और इसके लिए सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों से उचित कदम उठाने की मांग की है।