Reported By: Dushyant parashar
,Junior Doctors Association Letter | Image Source | IBC24 Customise
सागर: Junior Doctors Association Letter: सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में हाल ही में एक घटना सामने आई जिसके बाद जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (जूडा) ने डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को एक पत्र लिखा। इस पत्र में जूडा ने चिकित्सकों पर अनैतिक दबाव बनाने और उन्हें टारगेट करने का आरोप लगाया।
Junior Doctors Association Letter: जूडा ने अपने पत्र में इस दुखद घटना के लिए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि, “हमें पूरी संवेदना के साथ यह दुखद घटना स्वीकार है, लेकिन जो दबाव और टारगेट चिकित्सकों पर डाला जा रहा है, वह पूरी तरह से ग़लत है।” एसोसिएशन ने इसे अनैतिक करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
Junior Doctors Association Letter: जूडा ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए और इसके लिए सभी ज़िम्मेदार अधिकारियों से उचित कदम उठाने की मांग की है। जूडा ने इस पत्र के माध्यम से अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे चिकित्सकों को टारगेट करने के बजाय उनकी सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखें ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।