राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने टूटे मकानों का किया निरीक्षण, 10 उजड़े परिवारों को PM आवास योजना के तहत घर बनाने के दिए निर्देश
Revenue Minister Govind Rajput inspected the broken houses: मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने टूटे मकानों का निरीक्षण किया।
Revenue Minister Govind Rajput inspected the broken houses
Revenue Minister Govind Rajput inspected the broken houses : सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत ने टूटे मकानों का निरीक्षण किया। बता दें कि 10 उजड़े परिवारों को राजस्व की भूमि आवंटित करने के लिए निर्देश दिए थे। पीएम आवास योजना के तहत कलेक्टर ने मकान बनाने के निर्देश दिए थे। मंत्री गोविंद राजपूत ने निरिक्षण करने के बाद पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
Revenue Minister Govind Rajput inspected the broken houses : इतना ही नहीं गोविंद सिंह ने दिग्विजय सिंह पर जनता को भड़काने के आरोप लगाए है। गोविंद सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह के बारे में कहा कि अधूरी जानकारी के आधार पर ट्वीट करते है। वन विभाग ने कार्रवाई की थी।

Facebook



